उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार बनने पर सहारनपुर में मनाया गया जश्न - भाजपा नगर अध्यक्ष

महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार बनाए जाने की खुशी में आज सहारनपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर जश्न मनाया.

सहारनपुर में बीजेपी समर्थकों ने बांटी मिठाई

By

Published : Nov 23, 2019, 8:58 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुरःशनिवार को सहारनपुर में बीजेपी के स्थानीय कार्यालय में जश्न का माहौल बना रहा. आज सहारनपुर के स्थानीय भाजपा कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के दौरान बीजेपी नगर अध्यक्ष गजराज राणा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

सहारनपुर मे बीजेपी समर्थकों ने बांटी मिठाई

महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार बनने पर सहारनपुर में बीजेपी कर्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया. कार्यक्रम के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता जमकर नारेबाजी करते हुए दिखाई दिए. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने शिवसेना और कांग्रेस पर जमकर जवाबी हमला किया.

ईटीवी से बात करते हुए भाजपा के नगर अध्यक्ष गजराज राणा ने बताया कि जनहित में महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार बनना अनिवार्य था. सत्ता के लालच में दो विपरीत विचारधारा वाली पार्टी कांग्रेस और शिवसेना आपस में सौदेबाजी कर सरकार बनाने की कोशिश कर रही थी.

विपरीत विचारधारा वाली पार्टी की सरकार चलने वाली सरकार नहीं थी. उन्होंने कहा कि विपरीत विचारधारा वाली पार्टी की महाराष्ट्र में सरकार बनने पर महाराष्ट्र का विकास रुक जाता. विपक्षी दो दलों का गठबंधन स्वार्थ व लालच का गठबंधन था.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details