सहारनपुरःशनिवार को सहारनपुर में बीजेपी के स्थानीय कार्यालय में जश्न का माहौल बना रहा. आज सहारनपुर के स्थानीय भाजपा कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के दौरान बीजेपी नगर अध्यक्ष गजराज राणा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.
सहारनपुर मे बीजेपी समर्थकों ने बांटी मिठाई महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार बनने पर सहारनपुर में बीजेपी कर्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया. कार्यक्रम के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता जमकर नारेबाजी करते हुए दिखाई दिए. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने शिवसेना और कांग्रेस पर जमकर जवाबी हमला किया.
ईटीवी से बात करते हुए भाजपा के नगर अध्यक्ष गजराज राणा ने बताया कि जनहित में महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार बनना अनिवार्य था. सत्ता के लालच में दो विपरीत विचारधारा वाली पार्टी कांग्रेस और शिवसेना आपस में सौदेबाजी कर सरकार बनाने की कोशिश कर रही थी.
विपरीत विचारधारा वाली पार्टी की सरकार चलने वाली सरकार नहीं थी. उन्होंने कहा कि विपरीत विचारधारा वाली पार्टी की महाराष्ट्र में सरकार बनने पर महाराष्ट्र का विकास रुक जाता. विपक्षी दो दलों का गठबंधन स्वार्थ व लालच का गठबंधन था.