सहारनपुर:भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह रविवार को सहारनपुर के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने पार्टी के कई स्थानीय कार्यक्रमो में हिस्सा लिया और सर्किट हाउस सभागार में पार्टी नेताओं के साथ आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक की. इस दौरान उन्होंने पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए. मीडिया से रूबरू होते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने उमेश पाल हत्याकांड पर शोक व्यक्त करते हुए घटना का जिम्मेदार समाजवादी पार्टी को बताया. उन्होंने कहा कि शनिवार को प्रयागराज में जो घटना हुई है वह समाजवादी पार्टी का पाप है. समाजवादी सरकार में पाले गए गुंडों ने इस दर्दनाक घटना को अंजाम दिया है. बीजेपी सरकार पीड़ित परिवार के साथ है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह आकस्मिक दौरे पर पश्चिमी यूपी के सहारनपुर पहुंचे थे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड पर गहरा दुख व्यक्त किया. वहीं, कल यूपी सदन में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जुबानी हमले पर पलटवार किया है. भूपेंद्र सिंह ने कहा कि प्रयागराज में कल जो हुआ वो समाजवादी पार्टी का ही पाप है. ये लोग समाजवादी पार्टी के ही गुंडे है.