सहारनपुर: उत्तर प्रदेश में इन दिनों 11 सीटों पर उपचुनाव की धूम देखी जा रही है. सभी प्रत्याशी वोट के लिए जनसंपर्क कर रहे हैं. वहीं राजनीतिक दलों के पदाधिकारी भी चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर रहे है. जिले की गंगोह विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार जोर-शोर से चल रहा है. शुक्रवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह जनसभा को संबोधित कर बीजेपी प्रत्याशी को जिताने की अपील की. वहीं बीजेपी प्रत्याशी ने प्रदेश अध्यक्ष के कहने पर मंच से घुटने टेकते हुए वोट मांगे.
गंगोह विधानसभा सीट पर सभी राजनीतिक दलों की टिकी है नजर
जिले की गंगोह विधानसभा सीट पर सभी राजनीतिक दलों की नजर टिकी हुई है. वहीं सत्तारूढ़ बीजेपी भी इस सीट को गंवाना नहीं चाहती. इसके चलते शुक्रवार को प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह कस्बा गंगोह पहुंचे. जहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी किरत सिंह के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. प्रदेश अध्यक्ष ने मंच से न सिर्फ केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार की उपलब्धियां गिनाई बल्कि उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी को जिताने अपील की.