उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: वोटों के लिए दंडवत हुए बीजेपी प्रत्याशी, प्रदेश अध्यक्ष ने की मतदान की अपील

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह जनसभा को संबोधित कर बीजेपी प्रत्याशी को जिताने की अपील की. वहीं बीजेपी प्रत्याशी ने प्रदेश अध्यक्ष के कहने पर मंच से दंडवत होकर वोट मांगे.

वोटों के लिए दंडवत हुए बीजेपी प्रत्याशी.

By

Published : Oct 11, 2019, 11:28 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश में इन दिनों 11 सीटों पर उपचुनाव की धूम देखी जा रही है. सभी प्रत्याशी वोट के लिए जनसंपर्क कर रहे हैं. वहीं राजनीतिक दलों के पदाधिकारी भी चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर रहे है. जिले की गंगोह विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार जोर-शोर से चल रहा है. शुक्रवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह जनसभा को संबोधित कर बीजेपी प्रत्याशी को जिताने की अपील की. वहीं बीजेपी प्रत्याशी ने प्रदेश अध्यक्ष के कहने पर मंच से घुटने टेकते हुए वोट मांगे.

वोटों के लिए दंडवत हुए बीजेपी प्रत्याशी

गंगोह विधानसभा सीट पर सभी राजनीतिक दलों की टिकी है नजर
जिले की गंगोह विधानसभा सीट पर सभी राजनीतिक दलों की नजर टिकी हुई है. वहीं सत्तारूढ़ बीजेपी भी इस सीट को गंवाना नहीं चाहती. इसके चलते शुक्रवार को प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह कस्बा गंगोह पहुंचे. जहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी किरत सिंह के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. प्रदेश अध्यक्ष ने मंच से न सिर्फ केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार की उपलब्धियां गिनाई बल्कि उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी को जिताने अपील की.

इसे भी पढ़ें:- सहारनपुर: वेबकास्टिंग से LIVE होगा गंगोह उपचुनाव का मतदान, सभी तैयारियां पूरी

प्रदेश में योगी जैसा और देश मे मोदी जैसा नेता मिलना मुश्किल: स्वतंत्र देव सिंह
जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में योगी जैसा और देश मे मोदी जैसा नेता मुश्किल से मिलता है. उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए मंच पर पहुंचे पार्टी प्रत्याशी किरत सिंह को जनता के सामने दंडवत करने को बोल दिया. इतना ही नहीं उनकी पीठ दबाते हुए उन्हें भगवान के सामने दण्डवत की तरह घुटने टेक कर जनता के आगे घुटने टिकवा दिए. हालांकि इस दौरान वहां मौजूद कुछ कार्यकर्ता और भीड़ ने हंसी के ठहाके भी लगाये.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details