सहारनपुर : उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है. निकाय चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग तैयारी कर चुका है. राजनीतिक पार्टियां वोटों के जोड़तोड़ में जुट गई हैं. सीएम योगी के नेतृत्व में सत्ता पर आसीन बीजेपी भी शहर में होने वाले चुनावों के लिए तैयार है. इसी बीच सहारनपुर भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. महेंद्र सिंह सैनी ने सहारनपुर में दूसरा मेयर बीजेपी का बनाने का दावा किया है. साथ ही जनपद की 4 नगर पालिका और 7 नगर पंचायतों में भी ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने दावा किया है.
सहारनपुर नगर (Saharanpur Nagar) में दूसरी बार महापौर एवं 70 वार्डो में पार्षद का चुनाव होना है. जिसको लेकर सत्तारूढ़ बीजेपी ने कमर कस ली है. निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला अध्यक्ष डॉ. महेंद्र सैनी ETV भारत से बातचीत में बताया कि निकाय चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से तैयार है. भारतीय जनता पार्टी हर समय चुनावी मोड़ में रहती है और हम पूरी तरह से चुनाव के लिए तैयार हैं। हमने अपने प्रत्येक नगर पालिका, नगर पंचायत और नगर निगम में पूरी तैयारी की हुई है. इस बार चुनाव आयोग की ओर से थोड़ी देर हुई है. 7 नवंबर को लेख का प्रकाशन होना था और मतदाता सूची प्राप्त होनी थी, मगर वह लेट हुई और उसके बाद कुछ बीएलओ की गलतियों के कारण एक वार्ड में दूसरे वार्ड की वोट चढ़ा दी गई. एक ही मकान में तीन सौ वोट दिखा दिए गए. उन पर बीजेपी ने आपत्तियां दर्ज करने के बाद मतदाता सूची में सुधार हेतु चुनाव आयोग ने उस पर कार्रवाई के लिए आदेश दिया है. इस कारवाई के कारण भी देरी हुई है.