उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस कांड: सवालों से बचते नजर आए अरुण सिंह, कहा- कोर्ट करेगी आरोपियों का फैसला - अरुण सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिला पहुंचे भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने हाथरस कांड पर सरकार का पक्ष रखा. साथ ही अन्य सवालों से खुद को बचाते नजर आए.

सवालों से बचते नजर आए अरुण सिंह
सवालों से बचते नजर आए अरुण सिंह

By

Published : Oct 4, 2020, 3:11 PM IST

सहारनपुर:भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने हाथरस मामले पर सरकार का पक्ष रखा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब उनसे हाथरस कांड पर सवाल किया गया तो वे जवाब नहीं दे पाये. अरुण सिंह बीच कॉन्फ्रेंस में ही हाथ जोड़कर निकल गए. उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ किसी भी कार्रवाई को कोर्ट तय करेगा.

अरुण सिंह से बातचीत.

महामंत्री अरुण सिंह ने सहारनपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने हाथरस कांड पर सरकार को बचाने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि हाथरस कांड में सरकार त्वरित कार्रवाई कर रही है. सीएम योगी आरोपियों को सख्त सजा दिलाएंगे. उत्तर प्रदेश में इन आरोपियों को मिलने वाली सजा पूरे प्रदेश के लिए एक सबक होगी.

हाथरस में एसपी और अन्य अधिकारियों को तो सस्पेंड किया गया, लेकिन डीएम पर अब तक कार्रवाई नहीं की गई. इस सवाल पर अरुण सिंह ने चुप्पी साथ ली और वे बातों को गोल-गोल घुमाने लगे. इसके बाद अन्य सवालों के जवाब न देने पर मंत्री बीच कॉन्फ्रेंस से ही चले गए. हाथरस कांड के आरोपियों को सजा दिलाने पर उन्होंने कहा कि इस बात का फैसला कोर्ट करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details