उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: संगीत सोम का बड़ा बयान, दारुल उलूम को बताया आंतकियों का अड्डा - संगीत सोम ने कहा दारुल उलूम आंतकियों का अड्डा

मेरठ की सरधना सीट से भाजपा विधायक संगीत सोम ने दारुल उलूम देवबंद को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि दारुल उलूम देवबंद को आंतकियों का अड्डा बताया.

Etv Bharat
दारुल उलूम देवबंद को लेकर भाजपा विधायक का बड़ा बयान.

By

Published : Jan 31, 2020, 3:19 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर:बीजेपी विधायक संगीत सोम विवादित बयान के चलते आए दिन सुर्खियों में रहते हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को उन्होंने इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद को न सिर्फ आतंकवादियों की फैक्ट्री कहा, बल्कि आंतकियों का अड्डा बताया. उन्होंने शाहीनबाग और देवबंद में CAA के खिलाफ चल रहे धरना प्रदर्शन में विदेशी फंडिंग आने का आरोप भी लगाया.

दारुल उलूम देवबंद को लेकर भाजपा विधायक का बड़ा बयान.


संगीत सोम ने देवबंद में कहा कि जहां शिक्षा दी जानी चाहिए, वहां आतंकवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है. दारुल उलूम आतंकवाद का अड्डा बन चुका है. जो लोग राष्ट्रद्रोह की बात कर रहे हैं, ऐसे लोगों को चौराहे पर खड़ा करके गोली मार देनी चाहिए.

आपको बता दें, बीजेपी विधायक संगीत सोम भायला गांव में अपनी भांजी की रिंग सेरेमनी समारोह में आए हुए थे. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जहां-जहां सीएए के खिलाफ जो महिलाएं बैठी हैं, उनको कोई काम-धाम नहीं है. उनको विरोधी पार्टियों से फंडिंग आ रही है. उनके खिलाफ मुकदमे कायम होंगे और वह जेल जाएंगे.

शरजील इमाम पर बोले
शरजील इमाम के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसे आदमी को बीच चौराहे पर फांसी के फंदे पर लटकाकर गोली मार देनी चाहिए. मुस्लिम यूनिवर्सिटी अलीगढ़ पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी संस्था अगर आतंकवाद को पनाह देने का काम करेगी तो उसको बंद करना ही होगा. उन्होंने कहा कि दारुल उलूम देवबंद शुरू से ही आतंकवादियों को पनाह देने का काम करता है. जमीयत उलेमा-ए-हिन्द आतंकवादियों को पनाह देती है. जमीयत उलेमा-ए-हिन्द को विदेशों से फंडिंग हो रही है.

संगीत सोम ने कहा कि दिल्ली हो, चाहे बरेली हो, चाहे देवबंद हो, चाहे लखनऊ, इनके खिलाफ ठीक से मुकदमे होंगे और यह जेल जाएंगे. अराजकता को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. शरजील इमाम जैसों के बारे में अगर मुझसे पूछना चाहेंगे तो मैं गारंटी के साथ कहता हूं कि ऐसे लोगों को जो देश का बंटवारा करने की बात करते हों, उन्हें चौराहे पर खड़ा करके फांसी के फंदे पर लटकाकर गोली मार देनी चाहिए.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details