उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्कूलों में अकबर-बाबर की बजाय शहीदों का इतिहास पढ़ाया जाए: विधायक राजीव गुंबर - history of martyrs

ललता बाजार स्थित शहीद स्मारक पर प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 के शहीदों को राजनेताओं, समाजसेवियों, अधिकारियों और समाज के प्रबुद्ध लोगों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. राष्ट्रगान और वंदेमातरम् तथा स्वतंत्रता सेनानी ललता प्रसाद अख्तर की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई.

etv bharat
विधायक राजीव गुंबर

By

Published : May 10, 2022, 8:04 PM IST

सहारनपुर: ललता बाजार स्थित शहीद स्मारक पर प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 के शहीदों को राजनेताओं, समाजसेवियों, अधिकारियों और समाज के प्रबुद्ध लोगों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.इस के साथ ही शहीदों की विरासत देश की एकता अखंडता को बनाए रखने पर जोर दिया. शहीद स्थल पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर विधायक राजीव गुंबर ने कहा कि अशफाक उल्ला खां, भगतसिंह और चंद्रशेखर आजाद सरीखे क्रांतिकारियों का आजादी में योगदान का स्वर्णिम इतिहास है. लेकिन बच्चों को पाठ्यक्रम में बाबर जैसे आक्रमणकारियों का इतिहास पढ़ाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अशफाक उल्ला खां और भगतसिंह आदि क्रांतिकारियों का इतिहास स्कूली पाठ्यक्रम में ही नहीं घर के पाठ्यक्रम में शामिल करते हुए बच्चों को परिवार द्वारा भी इसकी शिक्षा दी जाए. विधायक गुंबर ने सिखों की शहादत को पाठ्यक्रम में शामिल कराने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी का आभार जताया.

ललता-पन्ना स्मारक स्वतंत्रता सेनानी समिति द्वारा नगर निगम और शिक्षा विभाग के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शहीद भगत सिंह के भतीजे किरणजीत सिंह संधू ने कहा कि हमारे पुरखों ने हमे इज्जत के साथ सिर उठाकर खडे़ होने का अवसर दिया. हम ये संकल्प लें कि उनके जज्बे और उनकी स्मृति को मिटने नहीं देंगे. पूर्व विधायक वीरेन्द्र ठाकुर और पूर्व विधायक सुरेन्द्र कपिल ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों ने अपना दायित्व पूरा करते हुए हमें आजादी दिलायी. अब देश के नागरिकों का कर्तव्य है कि देश के निर्माण में तरक्की में योगदान दें. उन्होंने कहा कि इसके लिए सूली पर चढ़ने की जरूरत नहीं है. बस देश का जो नागरिक जहां है वहां वह अपना कार्य ईमानदारी से करें.

इसे भी पढ़ें-पुण्यतिथि स्पेशल: कैफी आजमी...11 साल की उम्र में लिखी थी अपनी पहली गजल, पढ़िए कुछ अनछुए पहलू

नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि बडे़ संघर्षों के बाद हमारे बुजुर्गों ने यह आजादी हासिल की है. एसएसपी आकाश तोमर ने लोगों से भ्रष्टाचारियों को जड़ से उखाड़ फेंकने का संकल्प लेने का आह्वान किया. एसएसपी ने कहा कि गांधी-भगतसिंह की सोच को जिन्दा रखते हुए देश को तरक्की की ओर ले जाना होगा. मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार ने कहा कि असंख्य वीरों ने हमें आजाद भारत में सांस लेने का मौका दिया. हमें उनका सदैव ऋणी रहना होगा. समिति के अध्यक्ष जयनाथ शर्मा और संचालन कर रहे उपाध्यक्ष डॉ.वीरेन्द्र आजम ने शहीद स्थलों सहित आजादी के आंदोलन में सहारनपुर के योगदान से अवगत कराया. वीरेन्द्र आजम ने हरिद्वार में शहीद हुए सहारनपुर के प्रथम शहीद जगदीश वत्स के नाम पर बड़ा स्मारक बनवाने का सुझाव दिया. इंडस्ट्रियल मुस्लिम गर्ल्स, जेबीएस गर्ल्स, दिगंबर जैन तथा पीएस राणा प्रताप कॉलेज की छात्राओं ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details