उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सहारनपुर: गंदगी देख भड़के विधायक, नगरपालिका अधिकारियों को लगाई जमकर लताड़

By

Published : Jan 14, 2020, 1:54 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

यूपी के सहारनपुर में देवीकुंड सरोवर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. चार दिन पूर्व भाजपा विधायक कुंवर बृजेश सिंह ने सरोवर का निरीक्षण कर सफाई के निर्देश दिए थे. तीन दिन बीत जाने के बाद भी जब सफाई नहीं हुई तो विधायक ने नगरपालिका के अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई.

etv bharat
सरोवर का निरीक्षण करने पहुंचे भाजपा विधायक.

सहारनपुरः देवीकुंड सरोवर में गंदगी देख भड़के भाजपा विधायक ने नगरपालिका अधिकारियों को फोन पर जमकर लताड़ लगाई. साथ ही दो दिन में सफाई पूर्ण करने के निर्देश दिए. शिकायत मिलने पर भाजपा विधायक सरोवर के निरीक्षण पर निकले थे.

सरोवर का निरीक्षण करने पहुंचे भाजपा विधायक.

नगरपालिका नहीं दे रही है सरोवर की तरफ ध्यान
देवबन्द स्थित सिद्धपीठ श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मन्दिर परिसर के सरोवर में 4 दिन पहले विधायक सफाई का निरीक्षण करने पहुंचे थे. सरोवर में गंदगी देख विधायक कुंवर बृजेश सिंह ने नगर पालिका ईओ को मौके पर बुलाकर सरोवर की सफाई कराने के निर्देश दिए थे. मंगलवार को उसी का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक गंदगी देख भड़क गए.

इसे भी पढ़ें-सहारनपुर: तीन साल से अधूरा पड़ा है सिद्ध पीठ श्रीत्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी का मुख्य द्वार

दो दिन में सरोवर को साफ करने के निर्देश
इसके बाद विधायक ने नगर पालिका के अधिकारियों को फोन कर जमकर लताड़ लगाई और कहा कि 2 दिन के अंदर पूरा सरोवर साफ हो जाना चाहिए. श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर सिद्धपीठ मन्दिर है. यहां रोज बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं आते हैं. देवबन्द नगर पालिका परिषद में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण चल रहा है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details