लखीमपुर खीरी: जिले में भारतीय जनता पार्टी के पलिया विधानसभा सीट से विधायक रोमी साहनी ने अपनी ही सरकार के सीएम और सिस्टम पर सवाल खड़ा करते हुए एक वीडियो वायरल किया है. वीडियो में विधायक ने अपनी विधानसभा और पड़ोस की विधानसभा गोला में बने बजाज ग्रुप की मिलों पर गन्ना भुगतान में लापरवाही करने और बार-बार शिकायत के बावजूद भी सरकार की तरफ से कोई हल न होने पर लोगों के दर्द को बयां करते हुए एक मार्मिक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
बता दें कि गुरुवार को सहारनपुर के मां शाकुंभरी राज्य विश्वविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान अमित शाह ने कहा है कि आज यूपी में भाजपा सरकार के साढ़े चार वर्षों में गन्ना किसानों के गन्ना मूल्य का भुगतान 90 प्रतिशत तक कर दिया गया है. लेकिन पलिया विधानसभा से विधायक का ये वीडियो सामने आने के बाद सच्चाई तो कुछ और ही दिखाई दे रही है. अपनी ही सरकार पर इस तरह से सवाल खड़ा करने का वीडियो वायरल होने के बाद अब राजनीतिक बाजार में इसके अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं.