सहारनपुर : उत्तराखंड के झबरेड़ा से बीजेपी विधायक देशराज कर्णवाल ने आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) पर तीखा हमला किया है. बीजेपी विधायक ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में अब दलितों की पार्टी न तो बसपा है और न ही आजाद समाज पार्टी. आजाद समाज पार्टी का अभी न तो कहीं अस्तित्व है और न ही इसका अभी जन्म हुआ है. अगर आजाद समाज पार्टी किसी को टक्कर देगी तो सिर्फ बहुजन समाज पार्टी को देगी. उसका भारतीय जनता पार्टी से कोई मुकाबला कहीं तक भी नहीं है.
बीजेपी विधायक ने आजाद समाज पार्टी पर बोला हमला, भीम आर्मी ने किया पलटवार - भीम आर्मी के राष्ट्रीय महासचिव कमल सिंह वालिया
बीजेपी विधायक देशराज कर्णवाल ने आजाद समाज पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि इस पार्टी का न तो कहीं अस्तित्व है और न ही इसका अभी जन्म हुआ है. बीजेपी की टक्कर में कोई पार्टी नहीं है. वहीं भीम आर्मी के राष्ट्रीय महासचिव कमल सिंह वालिया ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी के सभी नेता बौखला गए हैं. यही नहीं, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सबसे बड़ा झूठा करार दिया.
बीजेपी विधायक ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी पार्टी तो बहुजन समाज पार्टी और सपा के गठबंधन को नेस्तनाबूद कर चुकी है और हवाओं में फेंकने वाली आजाद समाज पार्टी तो अभी पैदा भी नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि अगर सारी पार्टियां मिलकर भी चुनाव लड़े तो भी उत्तर प्रदेश में फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी और उत्तर प्रदेश के मुखिया फिर एक बार योगी आदित्यनाथ ही बनेंगे.
भीम आर्मी के राष्ट्रीय महासचिव ने प्रधानमंत्री को बताया सबसे बड़ा झूठा
उत्तराखंड के झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल के बयान पर भीम आर्मी के राष्ट्रीय महासचिव कमल सिंह वालिया ने पलटवार किया है. उन्होंने देशराज कर्णवाल को बौखलाया हुआ बताया. वे यहीं नहीं रुके, उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को झूठा करार दिया.
कमल सिंह वालिया ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर बीजेपी पार्टी बहुजन समाज की हितेषी होती तो बहुजन समाज आज सड़कों पर आंदोलन न कर रहा होता. बीजेपी सिर्फ झूठ की राजनीति करती है और इसका जल्द ही अंत होने वाला है. भीम आर्मी का प्रत्येक कार्यकर्ता और देश का संपूर्ण बहुजन समाज इस देश की गद्दी से बीजेपी को उखाड़ फेंकने का काम करेगा. उन्होंने कहा कि आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के नाम से बीजेपी के सभी लोग पागल हो चुके हैं. यहां तक कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो सबसे बड़े झूठे हैं.