सहारनपुर:देवबंद थाना क्षेत्र के मिरगपुर गांव में पुरानी रंजिश में बीजेपी नेता यशपाल सिंह की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. बीजेपी नेता की हत्या की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के दिया.
बीजेपी नेता यशपाल सिंह की गोली मारकर हत्या. इसे भी पढ़ें:बेटी बनी सीएलपी लीडर, पिता बनते-बनते रह गए प्रदेश अध्यक्ष
जानें क्या है पूरा मामला
- बीजेपी नेता यशपाल सिंह मंगलवार दोपहर बाइक से शादी समारोह में जा रहे थे.
- मानकी गांव के पास पंहुचे तो बीच रास्ते में अज्ञात हमलावरों ने उन्हें घेरकर गोली मार दी.
- कई गोलियां लगने से यशपाल सिंह की मौके पर मौत हो गई.
- घटना को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गए.
- सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई.
- परिजनों ने पड़ोसियों पर हत्या का आरोप लगाया है.
- बीजेपी नेता की हत्या से पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया.
- पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतक बीजेपी नेता यशपाल सिंह मिरगपुर ग्राम प्रधान के भाई थे और काफी दिन पहले पड़ोसियों के साथ उनका झगड़ा हो गया था. झगड़े के बाद पड़ोसियों ने उन्हें देख लेने की धमकी दी थी. एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि हत्या की जांच की ज रही है. हमलावरों को गिरफ्तार करने के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.