सहारनपुर:एक ओर जहां योगी सरकार ऑपरेशन क्लीन चलाकर प्रदेश से बदमाशों का सफाया करने में लगी है. वहीं दूसरी ओर जिले में बदमाश बेखौफ होकर लूट और हत्याएं कर रहे हैं. इसी सप्ताह मंगलवार को अज्ञात बदमाशों ने ग्राम मिरगपुर निवासी भाजपा नेता शिवकुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस अभी तक उस मर्डर का खुलासा नहीं कर पाई है.
सहारनपुर: चार दिन में दो भाजपा नेताओं की गोली मारकर हत्या, इलाके में दशहत - सहारनपुर ताजा खबर
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में बदमाश बेखौफ होकर लूट और हत्याएं कर रहे हैं. मंगलवार को अज्ञात बदमाशों ने भाजपा नेता शिवकुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी. वहीं शनिवार को बीजेपी नेता और सभासद धारा सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई, लेकिन पुलिस अभी तक किसी भी हत्या का खुलासा नहीं कर पाई है.
![सहारनपुर: चार दिन में दो भाजपा नेताओं की गोली मारकर हत्या, इलाके में दशहत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4730584-thumbnail-3x2-image.jpg)
दिनदहाड़े भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या.
दिनदहाड़े भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या.
इसे भी पढ़ें- सहारनपुर: बदमाशों ने भाजपा सभासद को मारी गोली, मौत
वहीं शनिवार को फिर दिनदहाड़े सुबह के समय अज्ञात बदमाशों ने देवबंद नगरपालिका परिषद के वार्ड 6 के सभासद धारा सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी. एक ही सप्ताह में दो-दो मर्डर करना पुलिस को खुली चुनोती देना है. नगर के भाजपा नेताओं और स्थानीय नागरिकों में पुलिस की कार्यप्रणाली से भारी रोष व्याप्त है. भाजपा राज में जब भाजपा के नेता ही सुरक्षित नहीं है, तो आम आदमी अपने आप को कैसे सुरक्षित महसूस कर सकता है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST