उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: देवबंद में पुलिसकर्मियों पर पथराव की भाजपा जिलाध्यक्ष ने की निंदा

सहारनपुर के देवबंद में पुलिसकर्मियों पर लाठी डंडे से हमला करने का मामला सामने आया था. इसके बाद भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. महेंद्र सैनी ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.

भाजपा जिलाध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र सैनी
भाजपा जिलाध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र सैनी

By

Published : May 9, 2020, 3:33 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर: जनपद के हॉटस्पॉट क्षेत्र में गश्त के दौरान पुलिस टीम पर हमले की भाजपा जिलाध्यक्ष ने कड़े शब्दों में निंदा की है. साथ ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की भी मांग की है.

पुलिसकर्मियों पर पथराव

देवबंद नगर के मोहल्ला पठानपुरा में गुरुवार की रात गश्त के दौरान पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की घटना सामने आई थी. इसके बाद इस मामले की पूरे नगर में कड़ी निंदा हो रही है. इस घटना का संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने तीन नामजद व 50 से 60 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे. कोतवाली प्रभारी यज्ञदत्त शर्मा ने उक्त लोगों के खिलाफ fir दर्ज कर दबिश दी लेकिन अभी तक आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं.

भाजपा जिलाध्यक्ष ने घटना की निंदा की

इस घटना पर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. महेंद्र सैनी ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि पूरे देश में कोरोना वॉरियर्स अपनी जान को खतरे में डालकर हमारी रक्षा कर रहे हैं. जहां देशभर में कोरोना वॉरियर्स पर पुष्प वर्षा हो रही है, वहीं देवबन्द नगर में पुलिस पर मारपीट व पथराव करना घोर निंदनीय है. यह घटना देवबंद के लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लिए शर्मनाक घटना है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details