उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जन विश्वास यात्राः इस यात्रा के सहारे लोगों का दिल जीतना चाहती है बीजेपी - uttar pradesh assembly election 2022

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी जनविश्वास यात्रा से लोगों का दिल जीतना चाहती है. इसी के तहत बीजेपी की जनविश्वास यात्रा मुजफ्फरनगर से होकर देवबंद के रास्ते होती हुई सहारनपुर महानगर पहुंंची.

लोगों का दिल जीतना चाहती है बीजेपी
लोगों का दिल जीतना चाहती है बीजेपी

By

Published : Dec 21, 2021, 10:36 PM IST

सहारनपुरः यूपी में भारतीय जनता पार्टी जनविश्वास यात्रा से लोगों का दिल जीतना चाहती है. ये जनविश्वास यात्रा मुजफ्फरनगर से होकर देवबंद के रास्ते होती हुई सहारनपुर महानगर पहुंची. इस जनविश्वास यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया. इतना ही नहीं देवबंद नगर में इस यात्रा का मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी हिस्सा लेकर भव्य स्वागत किया. जिसके बाद यह यात्रा नागल होते हुए गागलहेड़ी क्षेत्र पहुंची, जहां पर जनसभा का आयोजन किया गया.

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में होने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी जनविश्वास यात्रा निकाल रही है. इस यात्रा के माध्यम से वह पश्चिमी उत्तर प्रदेश में निशाना साधने निकले हैं. सहारनपुर जिले के देवबंद में पहुंची जनविश्वास यात्रा का भव्य स्वागत किया गया. इस यात्रा में मुस्लिम समुदाय के लोग भी हिस्सा बने और उन्होंने इस यात्रा का भव्य स्वागत किया. जन विश्वास यात्रा को ग्रामीण सहित शहरी क्षेत्रों में भी अपार जनसमर्थन मिल रहा है. जन विश्वास यात्रा में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शिरकत करते हुए कहा कि पूर्व की सरकारों में उनके ऊपर बहुत अत्याचार हुए हैं. जबकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी से निजात भी मिली है. साथ ही साथ इस यात्रा में आए किसानों ने भी कहा कि उन्हें न तो पहले न अब भाजपा सरकार से कोई दिक्कत है. भाजपा ने किसानों के हित में कई कार्य किये हैं.

इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी के हाथों सम्मान पाकर खिल उठे चेहरे, सुनिए लाभार्थियों की जुवानी...

यात्रा में शामिल उत्तर प्रदेश के पंचायती राज मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा निकाली जा रही जनविश्वास यात्रा को लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है. ऐसा लगता है कि इस बार भी भारतीय जनता पार्टी को लोगों का आशीर्वाद मिलेगा और पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगो का विश्वास जीता है और प्रदेश में काम करके दिखाया है, लेकिन विपक्ष को यह हजम नहीं हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details