उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

BSP सरकार में हुए 5 सौ लोगों पर मुकदमे को BJP सरकार ने लिया वापस - सहारनपुर का समाचार

मायावती शासनकाल में लड़ी गई प्रमोशन में आरक्षण की लड़ाई 2011 में बसपा सरकार में सहारनपुर में आंदोलन किया गया था. इस दौरान रेल को रोकने पर करीब 5 सौ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसे बीजेपी सरकार ने वापस ले लिया है.

BSP सरकार में हुए 5 सौ मुकदमे को BJP सरकार ने लिया वापस
BSP सरकार में हुए 5 सौ मुकदमे को BJP सरकार ने लिया वापस

By

Published : Jan 23, 2021, 6:27 PM IST

Updated : Jan 23, 2021, 10:41 PM IST

सहारनपुरः 2011 में प्रमोशन में आरक्षण की लड़ाई के दौरान जिले में ट्रेन को रोक दिया गया था. आंदोलन के दौरान रेल को रोकने पर करीब 5 सौ लोगों पर मायावती के शासन काल में मुकदमा दर्ज किया गया था. ये मुकदमे एसपी और बीएसपी के शासन काल में वापस नहीं लिये गये. लेकिन अब बीजेपी सरकार ने इन मुकदमों को वापस ले लिया है. जिसपर बीजेपी विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है.

5 सौ लोगों पर मुकदमे को BJP सरकार ने लिया वापस

बीजेपी सरकार ने मुकदमा लिया वापस

आपको बता दें कि बीएसपी सरकार के दौरान प्रमोशन में आरक्षण के लिए आंदोलन किया गया था. जिसमें लाखों की संख्या में लोगों ने इस आंदोलन में शिरकत की थी. इस दौरान लोगों ने ट्रेनों को भी रोक दिया था. जिसको लेकर करीब 5 सौ लोगों के ऊपर दो-दो मुकदमे बीएसपी सरकार में दर्ज हुए थे. उस दौरान बीजेपी विधायक देशराज कर्णवाल और उनकी पत्नी के ऊपर भी मुकदमे दर्ज किये गये थे. जिसके बाद लंबे समय से मुकदमे वापस लेने की लड़ाई लड़ी जा रही थी.

बीजेपी के उत्तराखंड से झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से इस बात को उठाने की मांग की थी. जिसको लेकर सूबे के मुखिया योगी ने बीएसपी सरकार में लगाये गये करीब 500 लोगों पर मुकदमे को वापस ले लिया है. मुकदमें वापस लेने पर विधायक देशराज कर्णवाल ने सीएम योगी और उत्तराखंड सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार जताया है.

Last Updated : Jan 23, 2021, 10:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details