उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: भाजपा की जिला पंचायत सदस्य ने विधायक के घर के सामने किया आत्मदाह का प्रयास - saharanpur latest news

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में बीजेपी नेत्री शशि त्यागी ने बीजेपी से ही क्षेत्रीय विधायक के आवास के सामने मिट्टी का तेल छिड़ककर आत्मदाह करने का प्रयास किया. बीजेपी नेत्री का आरोप है कि देवबंद विधायक उनके कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमे में फंसा रहे हैं.

जिला पंचायत सदस्य शशि त्यागी ने किया आत्मदाह का प्रयास.

By

Published : Sep 21, 2019, 1:26 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुरः भाजपा से जिला पंचायत सदस्य शशि त्यागी ने शनिवार को देवबंद से विधायक कुंवर बृजेश के घर के सामने आत्मदाह करने का प्रयास किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उनको गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके चलते उनको अस्पताल में ले जाय गया है.

जिला पंचायत सदस्य ने विधायक के घर के सामने किया आत्मदाह का प्रयास.

दरअसल शशि त्यागी ने शुक्रवार को स्थानीय भाजपा विधायक कुंवर बृजेश पर अपने वार्ड के कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमों में फंसाने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि अगर उनके कार्यकर्ताओं से झूठे मुकदमे वापस नहीं लिए गए तो वे कल सुबह 10 बजे विधायक के निवास के सामने आत्मदाह करेंगी.

इसे भी पढ़ेंः- सहारनपुर के होटल में युवक के फायरिंग का वीडियो वायरल

प्रशासन जिला पंचायत सदस्य शशि त्यागी को गिरफ्तार कर सरकारी अस्पताल ले गया, जहां उनकी गम्भीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है. सीएचसी के चिकित्सक ने बताया कि शायद उन्होंने थोड़ा-बहुत मिट्टी का तेल पी लिया है. आगे की जांच अब जिला चिकित्सालय में की जाएगी.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details