सहारनपुर:शनिवार को दिन निकलते ही बदमाशों ने भाजपा सभासद को गोली मार दी. इससे भाजपा सभासद की मौके पर ही मौत हो गई. भाजपा सभासद धारा सिंह त्रिवेणी शुगर मिल में नौकरी किया करते थे. सुबह मिल जाते समय बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
सभासद की गोली मारकर हत्या
नगर पालिका परिषद देवबंद के वार्ड नम्बर 6 के भाजपा सभासद धारा सिंह देवबन्द की त्रिवेणी शुगर मिल में काम करते थे. शनिवार सुबह वे बाइक से ड्यूटी पर जाने के लिए जैसे ही रणखंडी फाटक के पास पहुंचे, दो बाइक सवारों ने उन पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना को अंजाम देकर बेखौफ बदमाश फरार हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को सरकारी चिकित्सालय ले आई. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.