सहारनपुर: नामांकन के अंतिम दिन जिले में भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी राघव लखनपाल शर्मा ने पार्टी के अन्य विधायकों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर नामांकन किया. इससे पहले वह सहारनपुर लोकसभा सीट से सांसद रह चुके हैं. उन्होंने कहा कि हमने अपने क्षेत्र का बहुत विकास किया है, पिछले पांच वर्षो में 55 साल का विकास उनकी सरकार ने करवाया है.
सहारनपुर: भाजपा के प्रत्याशी राघव लखनपाल शर्मा ने किया नामांकन - सहारनपुर न्यूज
सहारनपुर में भाजपा के प्रत्याशी राघव लखनपाल शर्मा ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर नामांकन किया. नामांकन के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में भारी मात्रा में पुलिस फोर्स सहित आला अधिकारी मौजूद रहे. भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि क्षेत्र में विकास व अन्य मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ेंगे.
भाजपा प्रत्याशी ने बताया कि केंद्र की सरकार हो या 2017 के बाद प्रदेश की सरकार हो जनता ने उसको देखा है और समझा है. निश्चित रूप से जनता भारतीय जनता पार्टी का साथ देकर पीएम मोदी को एक बार फिर इस देश का प्रधानमंत्री बनाने का काम करेगी.
गठबंधन को लेकर उन्होंने बताया कि गठबंधन अगर 19 मई तक चल जाए तो बहुत बड़ी बात होगी. जब अंतिम चरण में चुनाव होगा तो वह एक दूसरे का क्या हाल करेंगे यह तो आप सभी देख लेंगे. यह गठबंधन केवल मतलब के लिए किया गया है कि किसी तरह से नरेंद्र मोदी को रोका जाए. जिस व्यक्ति ने ईमानदारी और सच्चाई से देश की सेवा की है और अपने आप को चौकीदार कहकर देश में रहने वालों की रखवाली की है.