सहारनपुर:सियासी पारा लगातार बढ़ता जा रहा है. कोहरे और ठंड के बीच राजनीतिक गलियारों में गर्मी देखी जा रही है. सहारनपुर जिले की बात करें तो यहां सातों सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं. प्रदेश की नंबर 01 सीट की बात करें तो यहां भाजपा ने कांग्रेस छोड़कर आए विधायक नरेश सैनी को प्रत्याशी बनाया है. दरअसल, कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में अपने सियासी सफर को शुरू करने वाले नरेश सैनी काजी परिवार और इमरान मसूद के नजदीकी रहे हैं. हालांकि इस बार नरेश सैनी ने इमरान मसूद का साथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया. वहीं, भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने के बाद ETV भारत ने नरेश सैनी से खास बातचीत की और उनकी सियासी रणनीतियों के बारे में जानने की कोशिश की.
ETV भारत से बातचीत में नरेश सैनी ने न सिर्फ अपनी उपलब्धियां गिनाई, बल्कि भाजपा में आस्था भी जताई. उन्होंने कहा कि बेहट क्षेत्र में जितना विकास उनके कार्यकाल में हुआ है, आज तक किसी विधायक ने नहीं किया था. बता दें सहारनपुर की बेहट विधानसभा उत्तर प्रदेश की नम्बर 01 सीट है. यही से विधानसभा सीटों की गिनती शुरू होती है. बेहट विधानसभा सीट से नरेश सैनी विधायक है, जो 2017 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. नरेश सैनी इमरान मसूद के नजदीकी रहे हैं. हालांकि अब नरेश सैनी कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए हैं. भाजपा ने उनको बेहट से प्रत्याशी बनाकर चुनावी मैदान में उतारा है.
इसे भी पढ़ें - 'मोदी को मार सकता हूं, गाली दे सकता हूं ' पर बवाल हुआ तो नाना पटोले ने दी सफाई
नरेश सैनी का राजनीतिक सफरनामा