उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर में बाइक लूट गिरोह के आठ सदस्य किए गिरफ्तार, असलहा बरामद - सहारनपुर में 8 मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार

सहारनपुर में पुलिस ने बाइक लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए आठ लुटेरों को गिरफ्तार किया है. वहीं, अभियुक्तों के पास से 4 बाइक और असलहा बरामद किया है.

सहारनपुर में बाइक लुटेरों का भंडाफोड़
सहारनपुर में बाइक लुटेरों का भंडाफोड़

By

Published : Apr 18, 2023, 10:11 PM IST

सहारनपुर: एक ओर जहां उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपराधियों को मिट्टी में मिलाने का अभियान चलाया हुआ है. वहीं, अपराधी न सिर्फ चोरी के साथ लूट की घटनाओं को भी अंजाम दे रहे हैं. सहारनपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्जन भर से ज्यादा लूट की घटनाएं हो चुकी हैं. मंगलवार को थाना रामपुर मनिहारान पुलिस ने लूट गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से 4 बाइक, देसी तमंचे बरामद किए हैं. पकड़े गए गिरोह के सदस्य सहारनपुर के अलावा हरियाणा और उत्तराखंड में भी बाइक लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. सभी लुटेरों के खिलाफ विभिन्न थानों में दर्जन भर मुकदमे दर्ज हैं.

आठ बाइक लुटेरे गिरफ्तार

लूट की घटनाओं के खुलासे के लिए एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने थाना पुलिस के साथ-साथ सर्विलांस और स्वाट टीम को भी निर्देश दिए थे. लेकिन, ये शातिर लुटेरे घटनाओं को अंजाम देकर उत्तराखंड के देहरादून में जाकर छिप जाते थे. जिसकी वजह से पुलिस की पकड़ से लगातार बचते रहे. एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि सोमवार की रात थाना रामपुर मनिहारान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग अभियान चलाया था.

इस दौरान कसोती रोड तिराहे पर कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ की, तो उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने मौके से 7 बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. जबकि दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. लेकिन, पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों की निशानदेही पर फरार लुटेरे को भी गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्तों के पास से थाना रामपुर मनिहारान इलाके में जनवरी में लूटी हुई मोटरसाइकिल के साथ अवैध असलाह भी बरामद हुआ है.

अभियुक्तों से पूछताछ में बताया कि ये सब बदमाश गैंग लीडर शंकर के कहने पर यह सब करते थे. लूट करने के बाद वह उत्तराखंड के देहरादून में उनके एक सहयोगी के प्रेम नगर स्थित आवास में छिप जाते थे. एसएसपी विपिन ताडा ने इस घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीम को 25000 रुपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है. अभियुक्तों के पास से चार मोटरसाइकिल, अवैध असला और जिंदा एवं खोखा कारतूस बरामद हुए हैं.


यह भी पढ़ें: औरैया में पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details