सहारनपुर: एक ओर जहां उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपराधियों को मिट्टी में मिलाने का अभियान चलाया हुआ है. वहीं, अपराधी न सिर्फ चोरी के साथ लूट की घटनाओं को भी अंजाम दे रहे हैं. सहारनपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्जन भर से ज्यादा लूट की घटनाएं हो चुकी हैं. मंगलवार को थाना रामपुर मनिहारान पुलिस ने लूट गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से 4 बाइक, देसी तमंचे बरामद किए हैं. पकड़े गए गिरोह के सदस्य सहारनपुर के अलावा हरियाणा और उत्तराखंड में भी बाइक लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. सभी लुटेरों के खिलाफ विभिन्न थानों में दर्जन भर मुकदमे दर्ज हैं.
लूट की घटनाओं के खुलासे के लिए एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने थाना पुलिस के साथ-साथ सर्विलांस और स्वाट टीम को भी निर्देश दिए थे. लेकिन, ये शातिर लुटेरे घटनाओं को अंजाम देकर उत्तराखंड के देहरादून में जाकर छिप जाते थे. जिसकी वजह से पुलिस की पकड़ से लगातार बचते रहे. एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि सोमवार की रात थाना रामपुर मनिहारान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग अभियान चलाया था.