उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कॉलेज का झगड़े का नतीजा, सहारनपुर में दो छात्रों को मारी गोली - दो छात्रों पर गोली मार दी

सहारनपुर में कॉलेज की रंजिश इतनी खौफनाक हो गई कि एक गुट के लड़कों ने दूसरे गुट के दो छात्रों को गोली मार दी (students shot in saharanpur). हमलावरों ने अवैध तमंचे से हमला किया.

Etv Bharat
Etv Bharat students shot in saharanpur

By

Published : Dec 17, 2022, 7:33 PM IST

सहारनपुर : सहारनपुर के थाना देवबंद इलाके के गांव भायला में शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बाइक पर सवार युवकों ने दिनदहाड़े दो छात्रों पर गोली मार दी. गोली लगने से दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने दोनों छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने दोनों की नाजुक हालत देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है. एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने बताया कि पुलिस ने घायल छात्रों के बयान पर हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. हमले के आरोपी भी स्कूली छात्र ही बताए जा रहे हैं.

शनिवार दोपहर भायला इंटर कॉलेज के छात्र सिद्धार्थ और विनय कुरडी मार्ग पर जा रहे थे. इसी दौरान बाइक पर आए तीन युवकों ने सामने से उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोली लगने से दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. गोलियों की आवाजें सुनकर स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बन गया. ग्रामीण जब तक मौके पर पहुंचते, तब तक हमलावर घटना को अंजाम देकर फरार हो चुके थे. ग्रामीणों ने घायल दोनों छात्रों को देवबंद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने दोनों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया.

छात्रों पर हुए हमले की सूचना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा भी एसपी अभिमन्यु मांगलिक के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से घटना के बारे में पूछताछ की है. एसएसपी ने थाना पुलिस को हमलावरों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं. एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा ने बताया कि शुरुआती जांच में अब तक छात्रों के दो गुटों में रंजिश सामने आई है. दूसरे गुट के छात्रों ने सिदार्थ और विनय पर हमला किया है. हमला करने वाले भी कॉलेज के छात्र बताए जा रहे हैं. हमले में सिद्धार्थ के पैर में जबकि विनय के पेट में गोली लगी है. हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गई हैं. जल्द ही छात्रों के हमलावरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.

पढ़ें : सहारनपुर में हाजी इकबाल का गुर्गा गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details