उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली: बाइक से कर रहे थे स्टंटबाजी, पलटी बस - शामली समाचार

यूपी के शामली में बाइक सवार स्कूली छात्र स्टंटबाजी कर रहे थे. इसी दौरान यह छात्र बस की चपेट में आ गए और घायल हो गए. वहीं बस भी अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में बस में सवार लोग भी घायल हो गए. बस परिचालक मनु ने बताया कि बाइक सवारों को बचाने के चक्कर में बस पलट गई.

बाइक से स्टंटबाजी में कई घायल.

By

Published : Aug 31, 2019, 6:57 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

शामली:जिले में बाइक सवार स्कूली छात्रों की स्टंटबाजी उन्हीं की जान पर भारी पड़ती नजर आई. तीन छात्र रोडवेज बस की चपेट में आने से बाल-बाल बच तो गए, लेकिन गिरने से उन्हें गंभीर चोटें आईं. छात्रों को बचाने के प्रयास में रोडवेज बस भी पलट गई. गनीमत रही कि बस में केवल 14-15 यात्री ही सवार थे, जिन्हें मामूली चोटें आईं.

बाइक से स्टंटबाजी में कई घायल.

जिले के कस्बा जलालाबाद के निकट बड़ौत से सहारनपुर जा रही रोडवेज की अनुबंधित बस बाइक सवार छात्रों को बचाने के प्रयास में पलट गई. छात्र स्टंटबाजी के चक्कर में बाइक ओवरस्पीड में चला रहे थे.

पढें-शामली: छात्र नेता की हत्या का खुलासा, इश्क बना कत्ल की वजह

दुर्घटना में बस की चपेट में आने से बचने के बाद तीनों छात्र सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि बस पलट जाने के बाद उसमें सवार सात अध्यापिकाओं समेत अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आईं.

कैसे हुआ हादसा

  • बड़ौत डिपो की अनुबंधित बस यात्रियों को लेकर बड़ौत से शामली होते हुए सहारनपुर जा रही थी.
  • बस में ननौता क्षेत्र में स्थित स्कूल की सात अध्यापिकाएं भी शामली से सवार हुईं थीं, कुल 14-15 यात्री बस में थे.
  • जलालाबाद के निकट ओवरस्पीड में सामने आए बाइक सवार तीन छात्रों को बचाने के प्रयास में बस अनियंत्रित होकर पलट गई.
  • दुर्घटना की पूरी वीडियो फुटेज सड़क किनारे एक संस्थान के सीसीटीवी में कैद हो गई.
  • सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्रों अनस, आबिद और शादिया को अस्पताल में भर्ती कराया.
  • बस में सवार सभी यात्री मामूली चोट आने के बाद दूसरी बस में सवार होकर अपने गंतव्य की ओर चले गए.

छात्रों को बचाते समय बस का संतुलन बिगड़ गया और वह तालाब के निकट सड़क किनारे पलट गई. परिचालक के अनुसार बस एक साइड से पानी से भरी खाई में पलट गई थी, जिसके चलते यात्रियों को मामूली चोटें आईं. परिचालक ने बताया कि तीनों छात्र सड़क पर गिरने की वजह से घायल हुए हैं.
-मनु, बस परिचालक

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details