सहारनपुर : नगर के मंगलौर रोड पर डॉक्टर खुराना नर्सिंग होम के पास अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी. जिससे बाइक सावर बुरी तरह घायल हो गया. दूसरी तरफ वाहन चालक वाहन सहित फरार हो गया. एक्सीडेंट की खबर मिलने के बाद पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में पहुंचाया. जहां डाक्टरों ने घायल व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया.
सहारनपुर: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार ग्रामीण की मौत - सहारनपुर व्यक्ति की मौत
यूपी के सहारनपुर नगर के मंगलौर रोड पर एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई. दूसरी तरफ तरफ वाहन चालक वाहन सहित फरार हो गया. पुलिस अज्ञात वाहन चालक का पता लगा रही है.
दरअसल, ये घटना नगर देवबंद के मंगलौर रोड पर डॉक्टर खुराना नर्सिंग होम के पास की है. जहां अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार ग्रामीणों को टक्कर मार दी. उसके बाद वाहन चालक वाहन सहित फरार हो गया. एक्सीडेंट की खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में पहुंचाया. जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. दूसरी तरफ पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुटी हुई है. वहीं बाइक सवार मृत व्यक्ति के बारे में जानकारी मिली है कि उसका नाम अरुण कुमार (45) पुत्र ब्रह्म सिंह ग्राम बंदर जुड़ा के रहने वाला था. परिजनों को जैसे ही घटना का पता चला पूरे परिवार में कोहराम मच गया.