सहारनपुर:नगर में देवीकुंड रोड पर श्री खाटूश्यामजी के मंदिर का भूमि पूजन हुआ. क्षेत्रीय विधायक कुंवर बृजेश के द्वारा भूमि पूजन किया गया. श्री श्याम मित्र मंडल देवबन्द द्वारा बाबा के भव्य मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है.
सहारनपुर: देवबन्द में श्री खाटूश्यामजी के मंदिर का हुआ भूमि पूजन - मंदिर के लिए भूमि पूजन
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में शुक्रवार को विधायक के द्वारा श्री खाटूश्यामजी के मंदिर का भूमि पूजन किया गया. साथ ही बाबा के भव्य मंदिर निर्माण कार्य भी शुरू किया गया है.
श्री खाटूश्यामजी के मंदिर का भूमि पूजन
जिले में देवबन्द नगर के देवीकुंड रोड पर शुक्रवार को श्री श्याम मित्र मंडल के द्वारा श्री खाटूश्यामजी के मंदिर का भूमि पूजन कराया गया. यह पूजन क्षेत्रीय विधायक कुंवर बृजेश के द्वारा कराया गया. नगर में खाटूश्यामजी के भक्त काफी संख्या में रहते हैं. प्रतिवर्ष इनके द्वारा श्री श्याम वंदना महोत्सव के नाम से भव्य कार्यक्रम कराया जाता है, जिसमें बाबा का भव्य दरबार लगाया जाता है और बाबा के भजनों का गुणगान होता है.
बाबा के भव्य मंदिर निर्माण का कार्य शुरू देवबन्द नगर में श्याम बाबा का मंदिर न होने की वजह से सभी श्रद्धालुओं को बाबा के दर्शन के लिये बाहर जाना पड़ता था. इसलिए श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा बाबा के भव्य मंदिर निर्माण का कार्य शुरू कराया गया है. मंडल के अध्यक्ष सचिन शर्मा ने बताया कि शीघ्र ही बाबा का भव्य मंदिर के निर्माण का कार्य पूरा हो जाएगा, जिससे सभी श्यामप्रेमी बाबा के रोज दर्शन कर सकेंगे.