उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर में सिद्धपीठ भूतेश्वर महादेव मंदिर के खुले कपाट - समिती कर रही एडवाइजरी का पालन

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में सिद्धपीठ भूतेश्वर महादेव मंदिर के कपाट को खोला गया. वहीं मंदिर समिति की ओर से शासन की ओर से जारी एडवाइजरी का पालन पूरी तरह से किया जा रहा है.

temple opened
मंदिर के कपाट खुले

By

Published : Jun 8, 2020, 1:44 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर: कोरोना वायरस के खौफ से न सिर्फ सभी मार्केट बंद किए गए थे, बल्कि मंदिर-मस्जिद समेत सभी धार्मिक स्थल भी बंद किए गए थे. लॉकडाउन के बाद सोमवार को नए नियमों के साथ सभी धार्मिक स्थलों और सिद्धपीठ मंदिरों के कपाट खोले गए हैं. इसी कड़ी में जिले के मराठा कालीन सिद्धपीठ भूतेश्वर महादेव मंदिर के कपाट भी सशर्त खोले गए.

एडवाइजरी का किया जा रहा पालन
यहां मंदिर समिति की ओर से शासनादेश और स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी का पालन कराया जा रहा है. मंदिर के गर्भ गृह को फूल मालाओं से सजाया गया है. सुबह से ही शिवभक्तों की लाइन देखने को मिली. बिना मास्क के मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है. खास बात ये है कि सुरक्षा की दृष्टि से फूल मालाएं, प्रसाद, बेल पत्र, धूप बत्ती समेत पूजा की कोई भी सामग्री मंदिर के अंदर नहीं ले जाने दिया जा रहा है. शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए तीन स्पेशल ट्रे बनाकर पाइप लगाए गए हैं.

सशर्त खोले गए धार्मिक स्थल
करीब तीन महीने के लॉकडाउन के बाद सरकार ने सोमवार को सभी धार्मिक स्थलों को सशर्त खोलने को अनुमति दी है. नए नियमानुसार मंदिर में पुजारी समेत पांच लोग ही एक साथ पूजा कर सकेंगे. साथ ही मंदिर में आने वाले हर श्रदालु को सैनिटाइजर के साथ मास्क का प्रयोग अनिवार्य किया गया है. इसके अलावा भगवान को प्रसाद, फूल मालाएं, पुष्प, बेल पत्र, भांग धतूरा, रोली तिलक पूजा सामग्री चढ़ाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. इतना ही नहीं मंदिर के पुजारी को भी श्रदालुओं को तिलक लगाने को बैन किया गया है ताकि पूजा सामग्री के जरिए श्रदालुओं में किसी तरह का कोई संक्रमण न फैल सके.

मंदिर के कपाट खुले. श्रद्धालुओं का लगा तांता.

सिद्धपीठ भूतेश्वर महादेव मंदिर का खोला गया कपाट
ईटीवी भारत की टीम ने सहारनपुर के 17वीं सदी के मराठा कालीन सिद्धपीठ भूतेश्वर महादेव मंदिर का जायजा लिया. यहां सुबह से ही शिवभक्तों का तांता लगा हुआ था. मंदिर समिति की ओर से आने वाले श्रदालुओं के जूते-चप्पल मंदिर से बाहर ही निकलवाए गए. मंदिर के गेट पर थर्मल चेकिंग के साथ सभी श्रदालुओं के हाथों को सैनिटाइज किया गया. तीन माह बाद सोमवार के दिन सिद्धपीठ के कपाट खुलने पर शिवभक्तों में उत्साह देखा गया. सोशल डिस्टेसिंग के लिए गोल घेरे बनाए हुए हैं.

मंदिर में 6 फीट की दूरी बनाने की अपील
मंदिर समिति के पदाधिकारी हेंमत मित्तल ने बताया कि समिति मंदिर खोलने से पहले सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी का पूरी तरह से पालन कर रही है. संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों के अनुसार व्यवस्थाएं की गई है. श्रदालुओं को लाइन में लगाने के साथ 6 फीट की दूरी बनाए रखने की अपील की जा रही है. मुख्य द्वार पर सबकी थर्मल स्क्रीनिंग और हाथ सैनिटाइज करके ही अंदर भेजा जा रहा है. इसके बाद गर्भ गृह में पुजारी समेत 4 लोगों के पूजा करने की अनुमति दी गई है.

एक साथ तीन लोग ही शिवलिंग पर जल चढ़ा सकते हैं. इसके लिए बाकायदा 6 फीट की दूरी पर तीन साइड में तीन ट्रे लगाए गए हैं, जहां श्रदालु जल चढ़ा रहे हैं और ट्रे से पाइप के जरिए जल शिवलिंग पर चढ़ रहा है. भूतेश्वर महादेव मंदिर में पहले दिन ही सुबह से हजारों श्रदालु अपने आराध्य भोलेनाथ को जल चढ़ा चुके हैं. वहीं मंदिर प्रांगण में किसी भी चीज, मूर्तियां, पाइप को न छूने की भी अपील की जा रही है. बिना मास्क आने वाले श्रदालुओं को मॉस्क पहनकर आने की सलाह दी जा रही है ताकि मंदिर में आने वाले हर श्रदालु को संक्रमण से बचाया जा सके.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details