सहारनपुर: भीम आर्मी पदाधिकारियों ने देश में बढ़ रही महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर कड़ा रोष व्यक्त करते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से महिला उत्पीड़न की शिकायतों के लिए विशेष इकाई के गठन की मांग की है.
प्रदेश में बढ़ रहा महिलाओं पर उत्पीड़न
- सोमवार को सहारनपुर भीम आर्मी के विधानसभा अध्यक्ष शौर्य अम्बेडकर, कार्यकर्ताओं के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचे.
- कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन एसडीएम राकेश कुमार को सौंपा.
- ज्ञापन में लिखा गया है कि देश में महिला उत्पीड़न, बलात्कार की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. इसमें उत्तर प्रदेश का नाम सबसे ऊपर है.
- महिलाओं में अपनी सुरक्षा को लेकर डर का माहौल पैदा हो गया है.
- शौर्य अम्बेडकर ने कहा कि हैदराबाद की घटना के बाद उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बलात्कार के आरोपियों ने पीड़िता को जिंदा जलाकर मार दिया.
- कार्यकर्ताओं ने पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए मुआजवा देने की मांग की.