उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर : भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, दी आंदोलन की चेतावनी

उत्तर प्रदेश में महिला उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं पर नाराजगी व्यक्त करते हुए भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. भीम आर्मी के विधानसभा अध्यक्ष शौर्य अम्बेडकर ने कहा यदि हालात नहीं बदले तो आर्मी बड़ा आन्दोलन करेगी.

etv bharat
ज्ञापन सौंपते भीम आर्मी के कार्यकर्ता

By

Published : Dec 10, 2019, 1:21 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: भीम आर्मी पदाधिकारियों ने देश में बढ़ रही महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर कड़ा रोष व्यक्त करते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से महिला उत्पीड़न की शिकायतों के लिए विशेष इकाई के गठन की मांग की है.

एसडीएम को ज्ञापन सौंपते भीम आर्मी के कार्यकर्ता.

प्रदेश में बढ़ रहा महिलाओं पर उत्पीड़न

  • सोमवार को सहारनपुर भीम आर्मी के विधानसभा अध्यक्ष शौर्य अम्बेडकर, कार्यकर्ताओं के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचे.
  • कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन एसडीएम राकेश कुमार को सौंपा.
  • ज्ञापन में लिखा गया है कि देश में महिला उत्पीड़न, बलात्कार की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. इसमें उत्तर प्रदेश का नाम सबसे ऊपर है.
  • महिलाओं में अपनी सुरक्षा को लेकर डर का माहौल पैदा हो गया है.
  • शौर्य अम्बेडकर ने कहा कि हैदराबाद की घटना के बाद उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बलात्कार के आरोपियों ने पीड़िता को जिंदा जलाकर मार दिया.
  • कार्यकर्ताओं ने पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए मुआजवा देने की मांग की.

इसे भी पढ़ें - उन्नाव: रेप पीड़िता की बहन की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

आरोपियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कराई जाने समेत महिला उत्पीड़न की शिकायतों के लिए विशेष इकाई का गठन करने की मांग की है. अभी यह शांतिपूर्ण ज्ञापन दिया जा रहा है, अगर सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो भीम आर्मी उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी.
- शौर्य अम्बेडकर, विधानसभा अध्यक्ष, भीम आर्मी

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details