उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंजीत नौटियाल नजरबंद, भूख हड़ताल पर जा रहे थे बैठने - सहारनपुर ताजा खबर

संसद भवन के सामने भूख हड़ताल पर बैठने जा रहे भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंजीत नौटियाल को पुलिस ने उन्हीं के घर में नजरबंद कर दिया.

भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंजीत नौटियाल नजरबंद
भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंजीत नौटियाल नजरबंद

By

Published : May 13, 2021, 4:53 PM IST

सहारनपुर: संसद भवन के सामने भूख हड़ताल पर बैठने जा रहे भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंजीत नौटियाल को पुलिस ने रोक लिया और उन्हीं के घर में नजरबंद कर दिया. दरअसल, मंजीत नौटियाल ने देश मे फैल रही महामारी से फैली अव्यवस्था को लेकर सरकार को चेतावनी दी थी कि अगर व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो वे 13 मई को संसद भवन के सामने भूख हड़ताल पर बैठेंगे.

घर ही भूख हड़ताल पर बैठेंगे
इसी के तहत गुरुवार की सुबह मंजीत नौटियाल दिल्ली के लिए रवाना होने वाले थे, तभी उसी दौरान कोतवाली बेहट इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौके ओर आ पहुंचे और मंजीत नौटियाल को कोरोना महामारी का हवाला देते हुए रोकने का प्रयास किया. पुलिस ने मंजीत नौटियाल को उनके घर पर नजरबंद कर दिया. इस दौरान मंजीत नौटियाल ने कहा कि अगर उन्हें दिल्ली संसद भवन नहीं जाने दिया गया तो वे अपने घर ही भूख हड़ताल पर बैठेंगे. उन्होंने कहा कि देश की जनता की जान बचाने के लिए वे किसी भी हद से गुजरने को तैयार हैं.

इसे भी पढ़ें-सहरानपुर में मादक पदार्थों के दो तस्कर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details