सहारनपुरःकृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन में राकेश टिकैत के भावुक होने के बाद भीम आर्मी ने भी आंदोलन में शामिल होने का एलान किया है. गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन में शामिल होने जा रहे भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंजीत नौटियाल को पुलिस ने रोक लिया. पुलिस ने मंजीत नौटियाल को घर मे ही नजरबंद कर दिया.
भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंजीत नौटियाल नजरबंद
कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन में शामिल होने जा रहे भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंजीत नौटियाल को पुलिस ने उन्हीं के घर में नजरबंद कर दिया.
मंजीत नौटियाल घर में ही नजरबंद
इस दौरान मंजीत नौटियाल ने कहा कि जैसे ही वो किसान आन्दोलन में शामिल होने के लिए घर से निकले, तो पुलिस-प्रशासन ने नौटियाल को रोक लिया. भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यत्र को घर में ही नजरबंद कर दिया गया.
'सरकार का संविधान पर हमला'
मंजीत नौटियाल ने कहा कि जिस प्रकार से घेराबंदी की है, ये सरकार का सविंधान पर हमला है. मंजीत सिंह नोटियाल ने कहा कि किसान नेता राकेश टिकैत उनके भाई हैं. उन पर खरोच भी आई, तो इसकी जिम्मेदार सरकार होगी.