उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भीम आर्मी में फूट: मंजीत नौटियाल ने चंद्रशेखर पर लगाया संगठन तोड़ने का आरोप, खुद को बताया राष्ट्रीय अध्यक्ष - भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर आजाद रावण

क्या भीम आर्मी में फूट पड़ गयी है? ये बात हम नहीं बल्कि भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे मंजीत नौटियाल का कहना है. उन्होंने कहा कि भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर आजाद और कुछ अन्य पदाधिकारी संगठन को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं.

etv bharat
मंजीत नोटियाल

By

Published : Jun 27, 2022, 10:56 AM IST

Updated : Jun 27, 2022, 2:08 PM IST

सहारनपुर:बहुजन समाज और दलित आंदोलन को लेकर अस्तित्व में आई भीम आर्मी में आजकल कुछ ठीक नजर नहीं आ रहा है. भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे मंजीत नौटियाल ने रविवार को भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर आजाद रावण और कुछ अन्य पदाधिकारियों पर संगठन को तोड़ने का आरोप लगाया. इतना ही नहीं, मंजीत नौटियाल ने खुद को भीम आर्मी का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित कर दिया.

जानकारी देते मंजीत नौटियाल

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में मंजीत नौटियाल यह कहते हुए नजर आ रहे है कि चंद्रशेखर और कुछ प्रमुख लोगों ने भीम आर्मी को तोड़ने का प्रयास किया है. इसके बाद 25 प्रदेशों के लोगों को हमने दिल्ली में बुलाया था. इन लोगों ने मुझे सर्वाम्मति से भीम आर्मी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना है. मंजीत नौटियाल का कहना है कि जो जिम्मेदारी उन्हें बहुजन समाज ने दी है, उसको वो निभाएंगे. साथ ही बहुजन समाज की आवाज को हमेशा उठाते रहेंगे. वहीं इसके पहले, मंजीत नौटियाल ने अपने फेसबुक पेज पर चंद्रशेखर के लिए काफी कुछ लिखा था.

मंजीत नोटियाल द्वारा फेसबुक पर लिखा गया बयान

मंजीत नौटियाल ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा कि पिछले कुछ दिनों से कुछ लोगों ने जान बूझकर भीम आर्मी को तोड़ने का प्रयास किया. समाज और संगठन टूटने की चिंता को लेकर 21 तारीख को उनका स्वास्थ्य बहुत खराब हो गया था. उनके 0साथियों ने उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया. तबीयत ठीक न होने के बावजूद उन्होंने संगठन और समाज को सर्वोपरि रखा और दिल्ली से सीधा सहारनपुर पहुंच गये. वे सहारनपुर पहुंचकर चंद्रशेखर आजाद, विनय रतन, कमल वालिया को बात करने के लिए फोन किया तो तीनों लोग एक दूसरे पर टालमटोल करते रहे नजर आए.

यह भी पढ़ें:शरारती तत्वों ने डॉ.भीम राव अंबेडकर की मूर्ति को किया खंडित, माहौल बिगाड़ने का प्रयास

उन्होंने पोस्ट में लिखा कि वे सहारनपुर में इन तीनों लोगों का 3 दिन से इंतजार किया. फिर उनसे कहा गया कि 26 तारीख को नोएडा में चार लोगों की मीटिंग होनी है. जब फिर उन लोगों को फोन किया, तो एक बार फिर वे एक दूसरे पर टालमटोल करते रहे हुए कहा कि वे आज नहीं आ रहे. वह नहीं चाहते कि संगठन को लेकर कोई बात की जाए. पोस्ट में आगे लिखा है कि वर्तमान में जो बहुजन समाज की स्थिति है, वे उसको लेकर बहुत ही ज्यादा चिंतित हैं. इसलिए उन्होंने बहुजन समाज की वर्तमान स्थिति को गंभीरता से लेते हुए भीम आर्मी की 25 प्रदेशों की कार्यकारिणी को गठित करने का निर्णय लिया है. उन्होंने कुछ पंक्तियां लिखते हुए इस पोस्ट को खत्म किया है. ये पंक्तियां हैं...

न झुका हूं, न झुकूंगा,

न बिका हूं, न बिकूंगा,

न रुका हूं, न रुकूंगा

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


Last Updated : Jun 27, 2022, 2:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details