सहारनपुर:बहुजन समाज और दलित आंदोलन को लेकर अस्तित्व में आई भीम आर्मी में आजकल कुछ ठीक नजर नहीं आ रहा है. भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे मंजीत नौटियाल ने रविवार को भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर आजाद रावण और कुछ अन्य पदाधिकारियों पर संगठन को तोड़ने का आरोप लगाया. इतना ही नहीं, मंजीत नौटियाल ने खुद को भीम आर्मी का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित कर दिया.
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में मंजीत नौटियाल यह कहते हुए नजर आ रहे है कि चंद्रशेखर और कुछ प्रमुख लोगों ने भीम आर्मी को तोड़ने का प्रयास किया है. इसके बाद 25 प्रदेशों के लोगों को हमने दिल्ली में बुलाया था. इन लोगों ने मुझे सर्वाम्मति से भीम आर्मी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना है. मंजीत नौटियाल का कहना है कि जो जिम्मेदारी उन्हें बहुजन समाज ने दी है, उसको वो निभाएंगे. साथ ही बहुजन समाज की आवाज को हमेशा उठाते रहेंगे. वहीं इसके पहले, मंजीत नौटियाल ने अपने फेसबुक पेज पर चंद्रशेखर के लिए काफी कुछ लिखा था.
मंजीत नोटियाल द्वारा फेसबुक पर लिखा गया बयान
मंजीत नौटियाल ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा कि पिछले कुछ दिनों से कुछ लोगों ने जान बूझकर भीम आर्मी को तोड़ने का प्रयास किया. समाज और संगठन टूटने की चिंता को लेकर 21 तारीख को उनका स्वास्थ्य बहुत खराब हो गया था. उनके 0साथियों ने उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया. तबीयत ठीक न होने के बावजूद उन्होंने संगठन और समाज को सर्वोपरि रखा और दिल्ली से सीधा सहारनपुर पहुंच गये. वे सहारनपुर पहुंचकर चंद्रशेखर आजाद, विनय रतन, कमल वालिया को बात करने के लिए फोन किया तो तीनों लोग एक दूसरे पर टालमटोल करते रहे नजर आए.
यह भी पढ़ें:शरारती तत्वों ने डॉ.भीम राव अंबेडकर की मूर्ति को किया खंडित, माहौल बिगाड़ने का प्रयास