उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: सरकार पर बरसी भीम आर्मी, सीएम से मांगा इस्तीफा - yogi aditiyanath

हाथरस में हुए गैंगरेप कांड में भीम आर्मी ने सूबे के मुखिया पर निशाना साधते हुए इस्तीफे की मांग की है. पीड़िता के पुलिस द्वारा रात में अंतिम संस्कार कराने का विरोध करते हुए भीम आर्मी उपाध्यक्ष मनजीत नौटियाल ने इसे आरोपियों को बचाने की साजिश बताई है.

etvbharat
भीम आर्मी उपाध्यक्ष मनजीत नौटियाल

By

Published : Sep 30, 2020, 7:07 PM IST

सहारनपुर: हाथरस में हुए गैंगरेप कांड को लेकर भीम आर्मी ने सूबे के सीएम से इस्तीफे की मांग कर दी है. बुधवार को भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंजीत नौटियाल ने कहा कि हाथरस में हुई घटना दुखदाई है. उन्होंने कहा कि रात में ही पुलिस द्वारा अंतिम संस्कार कर दिया गया, ताकि आरोपियों को बचाया जा सके.

सीएम योगी दें इस्तीफा

भीम आर्मी के उपाध्यक्ष ने कहा कि परिजनों को देश की बेटी का शव नहीं दिया गया. उल्टा परिजनों को नजरबन्द कर दिया गया. यह किस तरह का लोकतंत्र है. उन्होंने कहा कि योगी पर अगर सत्ता नहीं सम्भल रही है, तो वे इस्तीफा दें.

भीम आर्मी संवैधानिक तरीके से करेगी आंदोलन

मनजीत नौटियाल ने कहा कि भीम आर्मी इस व्यवस्था को नहीं चलने देगी और जब तक उस बेटी को न्याय नहीं मिल जाता, तब तक भीम आर्मी चैन से नहीं बैठेगी. उन्होंने कहा कि इसके विरोध में भीम आर्मी संवैधानिक तरीके से आंदोलन करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details