सहारनपुर:कोरोना महामारी को लेकर भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकार ने कोरोना को हथियार बनाया है. सरकार के लोग कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करते हैं और आम लोगों पर कार्रवाई होती है. साथ ही चंद्रशेखर आजाद ने सरकार की ओर से लगाए गए दो दिन के लॉकडाउन के बारे में पूछा कि इसका क्या फायदा है? उन्होंने कहा कि क्या सरकार ने दो दिन के लॉकडाउन में गरीबों को खाना देने का काम किया है?
जनता है परेशान और योगी जी आवास पर फरमा रहे आराम: भीम आर्मी चीफ - भीम आर्मी चीफ
यूपी के सहारनपुर जिले में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने बीजेपी सरकार पर कोरोना को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आम जनता परेशान है और योगी जी अपने सीएम हाउस में आराम फरमा रहे हैं.
सीएम हाउस में आराम फरमा रहे हैं योगी जी
उत्तर प्रदेश में 70% लोग ऐसे हैं, जो सुबह को काम पर जाते हैं, इसके बाद शाम के समय उनके परिवार को रोटी मिलती है. क्या इन दो दिनों में सरकार ने उन गरीबों को रोटी देने का काम किया है? उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ दिखावा कर रही है. सरकार के लोग अगर कहीं पर जाते हैं, तो वह कोरोना के नियमों का उल्लंघन करते हैं. चंद्रशेखर आजाद ने कहा है कि सरकार के लोग सब कुछ कर सकते हैं और विपक्ष के लोग अगर कहीं संवेदना में भी जाते हैं तो कोविड का उल्लंघन करते हैं. आम जनता परेशान है और योगी जी अपने सीएम हाउस में आराम फरमा रहे हैं.