उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इस जिले में लग रहा है प्रत्याशियों की हार-जीत पर सट्टा, भाजपा का बढ़ा रेट ! - लोकसभा चुनाव 2019

मतगणना की तारीख नजदीक आ गई है. वहीं सट्टेबाजों ने अब आईपीएल से फुरसत पाकर लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों पर सट्टा लगाना शुरू कर दिया है. पहले तो गठबंधन पर रेट बढ़ाया गया था, लेकिन एक्जिट पोल के आने के बाद भाजपा पर दांव खेला जा रहा है.

एसएसपी दिनेश कुमार पी.

By

Published : May 22, 2019, 6:05 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: एक ओर जहां जिला प्रशासन शांतिपूर्ण मतदान के बाद निष्पक्ष मतगणना कराने की तैयारी में जुटा है. वहीं सट्टा कारोबारी भी सक्रिय हो गए हैं. आईपीएल के बाद अब प्रत्याशियों की हार जीत पर सट्टे का खेल शुरू हो गया है. कहीं गठबंधन प्रत्याशी पर दाम लगाए जा रहे हैं तो कही भाजपा प्रत्याशी के रेट बढ़ाये जा रहे हैं.

सहारनपुर में प्रत्याशियों पर लग रहा है सट्टा.

प्रत्याशियों पर लगाये जा रहे सट्टे की जानकारी मिलने पर पुलिस विभाग भी सतर्क हो गया है. एसएसपी दिनेश कुमार पी ने अधीनस्थ अधिकारियों को न सिर्फ सट्टे के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए है. बल्कि उनके खिलाफ कार्यवाई कर जेल भेजने की बात कही है.

  • नगर कोतवाली एवं मंडी कोतवाली इलाके समेत थाना कुतुबशेर इलाके में भाजपा और गठबंधन प्रत्याशी पर सट्टा लगाया जा रहा है.
  • सूत्रों की माने तो दो दिन पहले तक गठबंधन प्रत्याशी के रेट बढ़ाये गए थे, लेकिन जैसे ही मीडिया रिपोर्ट में भाजपा को बढ़त दिखाई गई तो भाजपा प्रत्याशी पर सट्टे के रेट बढ़ा दिए गए.
  • एसएसपी दिनेश कुमार पी सट्टे के कारोबार का जनकारी में नहीं होने की बात कर रहे हैं.
  • एसएसपी के मुताबिक शहर में चल रहे सट्टे के खेल को चलाने वाले गिरोह के खिलाफ गैंगस्टर की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है.

एसएसपी का कहना है कि प्रत्याशियों की जीत पर सट्टा लगाने की जानकारी उनके संज्ञान में नहीं आई है. बावजूद इसके उन्होंने सभी थानाध्यक्ष को सट्टा कारोबारियों के खिलाफ अभियान छेड़ने के निर्देश दिए हैं. चुनाव पर सट्टा लगवाने वाले किसी भी सूरत में बख्से नही जाएंगे. ईटीवी से बातचीत करते हुए एसएसपी ने स्थानीय नागरिकों से भी सट्टा नहीं लगाने की अपील की है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details