सहारनपुर: जिले के कस्बा गंगोह में अयोजित लाभार्थी मेला अचानक चुनावी जनसभा में बदल गया. एक ओर जहां सीएम योगी उपचुनाव से पहले न सिर्फ अरबों की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने तो लाभार्थी मेले को चुनावी जनसभा बना दिया.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने जनसभा को किया संबोधित. मंच से बोलते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने सीएम योगी का गुणगान किया और आगामी उपचुनाव में बीजेपी के चुनाव चिन्ह कमल के फूल के सामने वाले बटन को दबाने की अपील कर दी. सरकारी पैसे से आयोजित कार्यक्रम में जमकर पार्टी का प्रचार किया गया.
इसे भी पढ़ें- सहारनपुर: उपचुनाव से पहले गंगोह आए योगी, मेले के बहाने साधे कई निशाने
लाभार्थी मेले में हुआ बीजेपी का चुनाव प्रचार-
- कुछ दिन बाद उत्तर प्रदेश की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे है.
- चुनाव को लेकर हर पार्टी तैयारियों में जुट गई है, ऐसे में सत्तारूढ़ बीजेपी पीछे भला कैसे रह सकती है.
- उपचुनाव से पहले शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लाभार्थी मेले का आयोजन किया गया.
- इस मेले में पश्चमी उत्तर प्रदीश के तमाम मंत्री, सांसद और विधायक मौजूद रहे.
- सीएम योगी ने 450 करोड़ रुपये से ज्यादा योजनाओ का लोकार्पण और शिलान्यास किया.
- राज्य एवं केंद्र सरकार की योजनाओ की तारीफ कर हर लाभार्थी तक पहुंचाने की बात कही.
प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की बारी आई तो उन्होंने करोड़ों रुपये की लागत से आयोजित लाभार्थी मेले को पूरी तरह चुनावी जनसभा में बदल दिया. स्वतंत्र देव सिंह ने पहले तो सीएम योगी का जमकर गुणगान किया. इस दौरान सपा-बसपा सरकार की सरकारों में अपराध बढ़े, दंगे हिंसा हुई, बहु बेटियों की इज्जत से खिलवाड़ किया गया, लेकिन अब उत्तर प्रदेश की जनता को ऐसा मुख्यमंत्री मिला है. जो जिंदगी भर मिलना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है.
सरकार के किसी व्यक्ति को नुकसान नही पहुंचा सकता, ऐसा व्यक्तितव राज्य का मुख्यमंत्री कभी-कभी बनता है. जिसने गरीबो के कल्याण के लिए , बेटियों के कल्याण के लिए, गांव के कल्याण के लिए, किसान के कल्याण के लिए, विधवाओं के कल्याण के लिए, शोषित-वंचित दलितों के कल्याण के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया है.
ऐसे मुख्यमंत्री जीवन कभी-कभी आते हैं. भारतीय जनता पार्टी ने गरीबों के कल्याण के लिए ही धरती पर जन्म लिया है. बीजेपी निशान कमल किसी जाति का नहीं है, किसी व्यक्ति का नहीं है, किसी क्षेत्र का नहीं है.
-स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी