सहारनपुर: जनपद में अवैध खनन के खिलाफ पुलिस प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. इसी कड़ी में सहारनपुर के बेहट में सोमवार की रात ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रणता एश्वर्या ने गांव नंदपुर जोडियो में छापा मारकर अवैध खनन कर रहे एक जेसीबी, चार डंपरों के साथ ही चालकों को भी गिरफ्तार किया. जबकि दूसरे दिन मंगलवार को खनन अधिकारी फिर से नंदपुर पहुंचे और मामले की जांच कर आवश्यक निर्देश जारी किए हैं.
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रणता ऐश्वर्या को सूचना मिली कि गांव नंदपुर जोड़ियों के पास अवैध खनन किया जा रहा है. इस पर वह सीओ चित्रांशु गौतम और नायब तहसीलदार अनिल कुमार के साथ मौके पर पहुंची. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट का काफिला देख अवैध खनन कर रहे लोग अपने वाहनों और मशीनों को लेकर भागने लगे. इस दौरान मौके पर बुलाई गई थाना मिर्जापुर पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि मौके से तीन खनिज से भरे और एक खाली डंपर के साथ ही एक जेसीबी को चालकों के साथ पकड़ा है. इस मामले में कार्रवाई के लिए खनन विभाग को रिपोर्ट भेजी गई है.