सहारनपुर: जिले के देवबंद नगर क्षेत्र में व्यापार मंडल की मांग पर बैंकिंग सुविधा बहाल हो गई है. बता दें कि हॉटस्पॉट के चलते पूरा नगर किया सील था. लोगों को जरूरत के सामान खरीदने के लिए परेशानी हो रही थी. व्यापारियों ने क्षेत्रीय विधायक से बैंक खुलवाने की मांग की थी. क्षेत्रीय विधायक ने जिलाधिकारी सहारनपुर से मिलकर नगर क्षेत्र के बैंकों को खुलवाया. व्यापारियों ने क्षेत्रीय विधायक का शुक्रिया अदा किया है.
देवबंद नगर जनपद का सबसे बड़ा कोरोना हॉटस्पॉट बनने के कारण अप्रैल के महीने से सील है. क्षेत्र में हर प्रकार की गतिविधियों पर बैन है. केवल जरूरत के सामान की होम डिलीवरी कराई जा रही है. परंतु बैंक बंद होने के कारण लोगों के सामने जरूरत का सामान खरीदने के लिए पैसे का अभाव हो गया. वहीं व्यापार मंडल की मांग पर बैंकिंग सुविधा बहाल हो गई है.