उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर से पकड़े गए बांग्लादेशी की पत्नी हिरासत में, जानिए वजह

चार दिन पहले सहारनपुर में पकड़े गए दो बांग्लादेशी व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. अब पुलिस ने बांग्लादेश निवासी इकबाल की पत्नी को हिरासत में लिया है. जहां उससे पुलिस पूछताछ कर रही है.

etvbharat
बांग्लादेशी की पत्नी गिरफ्तार

By

Published : Nov 22, 2020, 2:20 PM IST

सहारनपुर: सहारनपुर में जनकपुरी थाना पुलिस ने बांग्लादेशी नागरिक इकबाल की पत्नी रूबी को हिरासत में लिया है. इकबाल का परिवार जनकपुरी थाना क्षेत्र के गांव सिंभालकी जुनारदार मे रह रहा था. एटीएस की टीम ने इकबाल और उसके भाई फारुख को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भारत में रहने के आरोप में 4 दिन पूर्व गिरफ्तार किया था. बांग्लादेशी नागरिकों को रिमांड पर लेने के बाद एटीएस की टीम लखनऊ में उनसे पूछताछ के साथ ही सहारनपुर में उनसे जुड़े राजदारों से संपर्क कर जाँच पड़ताल को आगे बढ़ा रही है.

पुलिस के मुताबिक बांग्लादेशी इकबाल की पत्नी रूबी के अलावा कमेला कॉलोनी में उनके संपर्क में रहने वालों से जानकारियां भी जुटाई जाएंगी. मंगलवार को सहारनपुर जिले में दो बांग्लादेशी भाइयों इकबाल और फारुख को एटीएस की टीम ने गिरफ्तार किया था. आरोपियों को लखनऊ स्थित कोर्ट में पेश करके जेल भेजा गया था. अब उन्हें आगे की पूछताछ के लिए 3 दिन के रिमांड पर लिया गया है.

वहीं बांग्लादेशी नागरिकों के अवैध प्रवास के दौरान की गतिविधियों और बाहरी संपर्कों के बारे में इकबाल की पत्नी रूबी को अहम राजदार माना जा रहा है. थाना जनकपुरी पुलिस सिंभालकी जुनारदार में रह रही रूबी उसके बच्चों और आसपास के ग्रामीणों से तीन बार पूछताछ कर चुकी है. जबकि दो बार रूबी को थाने पर लाकर भी पूछताछ की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details