सहारनपुर: बनारस की रहने वाली मुस्कान नाम की युवती लोगों को हनीट्रैप का शिकार बना रही है. यह युवती डॉक्टर, बिजनेसमैन और नौकरी-पेशा वाले लोगों को अपने जाल में फंसाकर ब्लैकमेल करती है. फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के जरिए अब तक 49 लोगों को हनीट्रैप का शिकार बना चुकी है. इसमें सहारनपुर के करीब 10 लोग शामिल हैं. बताया जा रहा है कि मुस्कान का एक गिरोह है, जिसमें कई महिलाएं और युवक शामिल हैं. साल 2020 में मुस्कान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा जा चुका है. लेकिन वो जमानत लेकर बाहर आ गई और फिर से लोगों को अपने जाल में फंसाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया है.
बताया जा रहा है कि हाल ही में उसने एक प्रॉपर्टी डीलर के बेटे को अपने जाल में फंसा लिया. इसके बाद उसे ब्लैकमेल करने की कोशिश की. अपने बचाव में प्रॉपर्टी डीलर के बेटे ने उसे कुछ पैसे दे भी दिए. मामले की जानकारी होते ही प्रॉपर्टी डीलर ने एसएसपी को तहरीर देकर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. प्रॉपर्टी डीलर के मुताबिक मुस्कान ने उसके बेटे को एकांत में ले जाकर अश्लील फोटो खींच लिए. इसके बाद सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर 8 लाख रुपये की मांग की थी.
इससे पहले मुस्कान ने नवंबर 2020 में एक अन्य प्रॉपर्टी डीलर को अपने झांसे में फंसाने की कोशिश की थी. उसने प्रॉपर्टी डीलर पैसों की मांग की, लेकिन प्रोपर्टी डीलर उसके झांसे में नहीं आया और पैसे देने से इंकार कर दिया. मुस्कान ने मांग पूरी न होने पर उसका अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी. इतना ही नहीं पुलिस की मिली भगत से उसने प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा भी दर्ज करा दिया. इस पर प्रॉपर्टी डीलर ने मुस्कान के खिलाफ रंगदारी मांगने और हनीट्रैप का मुकदमा दर्ज कराया था. कोर्ट के आदेश पर पुलिस को आरोपी युवती को गिरफ्तार कर जेल भेजना पड़ा. तभी से इस युवती के हनीट्रैप गैंग का खुलासा हुआ. हालांकि लोक लज्जा के डर से ज्यादातर लोगों ने उसके खिलाफ कुछ नहीं बोला.