सहारनपुर: लॉकडाउन के चलते सभी मंदिरों के कपाट बंद हैं. इसी वजह से नगर में बालाजी धाम मंदिर में हनुमान जयंती के अवसर पर मुख्य द्वार बंद करके मंदिर के पुजारियों ने बाबा को स्वर्ण चोला अर्पण कर हवन पूजन किया. श्रद्धालुओं ने बाहर खड़े होकर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए बाबा के दर्शन किए.
देवबंद नगर के बालाजी धाम मंदिर में हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में मंदिर के अंदर पुजारियों द्वारा बालाजी महाराज को स्वर्ण चोला अर्पण किया गया और हवन पूजन कर बाबा का जन्मदिन मनाया गया. लॉकडाउन के चलते मंदिर का मुख्य द्वार बंद रहा. मंदिर कमेटी के लोगों ने सोशल डिस्टेंस बनाकर बारी-बारी से बाबा के दर्शन किए.
हनुमान जयंती के अवसर पर बंद रहे बालाजी धाम के कपाट, श्रद्धालुओं ने बाहर से किए दर्शन - सहारनपुर श्री बालाजी धाम
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में लॉकडाउन के चलते बालाजी धाम के कपाट बंद रहे. हालांकि मंदिर के पुजारियों द्वारा बालाजी महाराज को स्वर्ण चोला अर्पण किया गया और हवन पूजन किया गया. वहीं श्रद्धालुओं ने बाहर खड़े होकर ही बाबा के दर्शन किए.
श्री बालाजी धाम के मुख्य द्वार बंद रहे.
मंदिर कमेटी के अध्यक्ष राज किशोर गुप्ता ने बताया कि कोरोना वायरस के फैले प्रकोप की वजह से इस बार बालाजी जन्मोत्सव के अवसर पर निकलने वाली विशाल शोभायात्रा व मंदिर परिसर में होने वाले विशाल महायज्ञ को स्थगित किया गया. मंदिर कमेटी ने मंदिर के अंदर सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए बालाजी महाराज का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया.
ये भी पढ़ें-सहारनपुर: बैंकों में हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST