सहारनपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मिशन शक्ति की जिले में धज्जियां उड़ाई जा रही है. थानों में महिला हेल्पलाइन डेस्क बनाए जा रहे हैं, लेकिन थानों में ही महिलाओं की सुनवाई नहीं की जा रही है.
ताजा मामला सहारनपुर का है, जहां पर थाना जनकपुरी में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाने के बाहर धरना दे दिया है, बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला और उसकी बेटी को एक युवक तीन दिन से लगातार घर में आकर उनके साथ मारपीट कर रहा है. महिला और उसकी बेटी जब थाने में जाकर उस युवक पर कार्रवाई की बात कहती है तो पुलिस युवक को पकड़कर मात्र दो घंटे में ही छोड़ देती है. इसके बाद थोड़ी ही देर में युवक फिर दोबारा से महिला के घर जाकर महिला व उसकी बेटी के साथ मारपीट करता है. शिकायत करने पर पुलिस महिला का सुनवाई नहीं कर रही है.