उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: बजरंग दल ने नगर निगम के बाहर किया विरोध प्रदर्शन - सहारनपुर समाचार

सहारनपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नगर निगम में खेड़े को तोड़ने को लेकर प्रदर्शन किया. बजरंग दल कार्यकर्ताओं की मांग है कि दो दिन के अंदर खेड़े को बनवाकर तैयार किया जाए.

saharanpur municipal corporation
विरोध प्रदर्शन करते बजरंग दल के कार्यकर्ता

By

Published : Aug 21, 2020, 4:39 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर: जिले में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नगर निगम पहुंचकर नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया. बजरंग दल कार्यकर्ताओं का यह प्रदर्शन थाना सदर बाजार की राजौरी गार्डन कॉलोनी स्थित नवदुर्गा मंदिर के बाहर बने खेड़े को तोड़ने के विरोध में किया गया.

नगर निगम के कुछ कर्मचारी राजौरी गार्डन कॉलोनी स्थित नवदुर्गा मंदिर पर पहुंचे जहां मंदिर के बाहर बने खेड़े और गौ कुटिया को जेसीबी मशीन से तोड़ दिया गया, घटना को लेकर मोहल्ले वासियों ने खेड़े को दोबारा से बनवाने की मांग की. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर दो दिन के अंदर वहां पर दोबारा से खेड़ा बनकर तैयार नहीं हुआ तो वह सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे.

नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि नगर निगम द्वारा सड़कों का चौड़ीकरण किया जा रहा है, जिसको देखते हुए राजौरी गार्डन के कुछ कॉलोनी वासियों ने शिकायत की थी. नगर निगम के कर्मचारी वहां पहुंचे और उन्होंने पास में बने शौचालय को तोड़ा, जिससे कि वहां शौचालय के बराबर में बना खेड़ा भी टूट गया, जिसको दोबारा से बनवाया जा रहा है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details