सहारनपुरः नागरिकता संशोधन कानून को लेकर फरवरी में राजधानी दिल्ली में हुए दंगे में शामिल लोगों की जांच एसआईटी से जांच कराने की मांग की गई है. यह मांग बजरंग दल के प्रांतीय संयोजक विकास त्यागी ने की है. उन्होंने घटना में शामिल लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि इनके तार सीमा पार किसी और संगठन से जुड़े हो सकते हैं.
कोरोना के कहर को देखते हुए राजधानी दिल्ली के उत्तर पूर्वी क्षेत्र में हुए दंगे की जांच में ढीली पड़ गई थी. वहीं क्राइम ब्रांच ने गृह मंत्रालय की सख्ती के बाद जांच फिर से तेज कर दी है. इसी जांच के सिलसिले में बजरंग दल के प्रांत संयोजक विकास त्यागी ने केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के साथ-साथ स्थानीय इंटेलिजेंस विभाग से उक्त प्रकरण में शामिल लोगों की जांच को गहनता से करने की मांग की है.