उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुरः बजरंग दल की मांग, SIT से कराई जाए दिल्ली हिंसा की जांच - दिल्ली हिंसा

यूपी के सहारनपुर जिले में बजरंग दल के प्रांतीय संयोजक विकास त्यागी ने फरवरी 2020 में हुई दिल्ली हिंसा की जांच एसआईटी से कराने की मांग की है. उनका कहना है कि यह हिंसा साजिश के तहत हुई है.

saharanpur news
बजरंग दल के प्रांत संयोजक विकास त्यागी.

By

Published : Apr 22, 2020, 8:29 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुरः नागरिकता संशोधन कानून को लेकर फरवरी में राजधानी दिल्ली में हुए दंगे में शामिल लोगों की जांच एसआईटी से जांच कराने की मांग की गई है. यह मांग बजरंग दल के प्रांतीय संयोजक विकास त्यागी ने की है. उन्होंने घटना में शामिल लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि इनके तार सीमा पार किसी और संगठन से जुड़े हो सकते हैं.

बजरंग दल की मांग एसआईटी से कराई जाए दिल्ली हिंसा की जांच.

कोरोना के कहर को देखते हुए राजधानी दिल्ली के उत्तर पूर्वी क्षेत्र में हुए दंगे की जांच में ढीली पड़ गई थी. वहीं क्राइम ब्रांच ने गृह मंत्रालय की सख्ती के बाद जांच फिर से तेज कर दी है. इसी जांच के सिलसिले में बजरंग दल के प्रांत संयोजक विकास त्यागी ने केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के साथ-साथ स्थानीय इंटेलिजेंस विभाग से उक्त प्रकरण में शामिल लोगों की जांच को गहनता से करने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें-सहारनपुर में अवैध तरीके से रह रहे 54 जमाती गिरफ्तार, फॉरेनर्स एक्ट में दर्ज हुआ मामला

उन्होंने कहा है कि दिल्ली बवाल में शामिल लोगों के तार सीमा पार किसी अन्य संगठन से जुड़े हो सकते हैं. साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश एसटीएफ से देवबंद में बलवा के दौरान एसपी देहात के सुरक्षाकर्मी से लूटी गई एके-47 की जांच में भी तेजी लाने की मांग की है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details