सहारनपुर: बजरंग दल ने की मदरसों में सर्च ऑपरेशन चलाने की मांग, लगाए ये आरोप - जन सुरक्षा अधिनियम
यूपी के सहारनपुर में बजरंग दल के प्रान्त संयोजक ने सभी मदरसों में सर्च अभियान चलाने की मांग की है. साथ ही देवबन्द दारुल उलूम में तालाबंदी करने की भी मांग की है.
सहारनपुर:कश्मीर के एक मदरसे के तीन मौलवियों को जन सुरक्षा अधिकार के तहत गिरफ्तार किए जाने पर बजरंग दल के प्रान्त संयोजक ने सभी मदरसों में सर्च अभियान चलाने की मांग की है. साथ ही देवबन्द दारुल उलूम में तालाबंदी करने की भी मांग की है.
जरंग दल के प्रांत संयोजक विकास त्यागी ने बताया है कि कश्मीर के जामिया सिराज-उल-उलूम के तीन अध्यापकों को जन सुरक्षा अधिनियम के तहत बंदी बनाया गया था. कश्मीर रेंज के आईजी विजय कुमार के अनुसार, सिराज-उल-उलूम को कश्मीर के बड़े मदरसों में गिना जाता है.
बताया जाता है कि पिछले 3 साल से अक्सर हिंसक घटनाओं और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में यहां के छात्रों की संलिप्तता होने के कारण यह एजेंसियों के रडार पर रहा है. पिछले कुछ वर्षों के दौरान दक्षिण कश्मीर में मारे गए आतंकियों में से 13 इसी मदरसे से निकले हैं.
मदरसे के तीन मौलवियों की गिरफ्तारी पर बजरंग दल के प्रांत संयोजक विकास त्यागी ने खुशी जाहिर करते हुए केंद्र सरकार से सभी मदरसों में सर्च अभियान चलाने की मांग की है, ताकि आतंकवाद की नर्सरी पर लगाम लगाई जा सके. साथ ही उन्होंने देवबंद दारुल उलूम को आंतकवाद का सबसे बड़ा अड्डा बताते हुए उसमें तालाबंदी करने की मांग की है.