उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विहिप और बजरंग दल ने धार्मिक स्थल से कब्जा हटाने की मांग की - saharanpur latest news in hindi

सहारनपुर में सड़क से कब्जा हटाने को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. सड़क पर धार्मिक स्थल के पास कब्जाधारियों ने अवैध कब्जा किया हुआ है. इस वजह से बजरंग दल और विहिप के कार्यकर्ताओं ने कब्जाधारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.

etv bharat
कब्जाधारियों के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

By

Published : Dec 4, 2020, 1:25 PM IST

सहारनपुर: जिले में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर एक ज्ञापन दिया है. इस ज्ञापन में उन्होंने सड़क कब्जामुक्त कराने को लेकर भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. उनका कहना है कि थाना मंडी क्षेत्र में गोटे शाह की चुंगी मंडी समिति रोड पर धार्मिक स्थल है, जिसका खसरा संख्या 792/2 खाता संख्या 00472 है जोकि खतौनी में दर्ज भी है.

विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन
काफी समय से इसके चारों तरफ अवैध कारखाने लगे हुए हैं. वहां पर भू-माफियाओं ने इस रास्ते को बंद कर दिया है. इस वजह से वहां से गुजरने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस बात को लेकर लोगों में रोष बना हुआ है. बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं का कहना है कि सड़क को जल्द से जल्द कब्जा मुक्त कराया जाए और मार्ग बाधित करने वालों के खिलाफ भू-माफिया एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए.

बजरंग दल के विभाग संयोजक कपिल का कहना है कि कब्जाधारियों ने थाना मंडी क्षेत्र में गोटे शाह की चुंगी के पास अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है. इस संबंध में उन्होंने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है कि जल्द ही इस अवैध कब्जे को भू-माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराया जाए और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details