सहारनपुर: जनपद की बेहट तहसील के सढोली (Sadholi of Behat Tehsil) में स्थित एक इंटर कॉलेज में सोमवार को बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने प्रिंसिपल का घेराव करते हुए जमकर हंगामा किया. बजरंगदल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि स्कुल के कुछ टीचर छात्रों को माथे पर तिलक और हाथ में कलावा बांधने पर ऐतराज जताते हैं. साथ ही छात्रों के साथ अभद्रता भी की जाती है, जिसके चलते बजरंगदल के कार्यकर्ताओं में रोष है और उन्होंने स्कूल टीचरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठाई है.
इस दौरान बजरंग दल के जिला संयोजक हरीश कौशिक का कहना है कि मामला संज्ञान में आया था, कि इस स्कूल के हिंदू छात्र जब तिलक लगाकर आते है तो टीचरों द्वारा इसका विरोध किया जाता है, जिसके चलते वह प्रिंसिपल के पास आए है और कहा कि ये गलत है, जो हिंदू धर्म को मानता है वह तिलक लगाकर आएगा. ये हमारी संस्कृति है. कहा कि एक मुस्लिम टीचर का नाम सामने आया है, जिसने तलक को लेकर बच्चों के साथ मारपीट की है.