सहारनपुर: पूरा देश आज 75वें स्वतंत्रता दिवस को अमृत महोत्सव के रूप में धूम धाम से मना रहा है. जहां PM मोदी के आह्वान पर हर घर तिरंगा फहराया गया है. वहीं, फतवों की नगरी एवं विश्व विख्यात इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद में स्वतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. ऐसा पहली बार हुआ है कि, जब दारुल उलूम देवबंद के चारों मुख्य द्वारों पर राष्ट्रीयध्वज फहराया गया है. अब से पहले दारुल उलूम के एक ही मुख्य द्वार पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता रहा है.
75वें जश्न ए आजादी के मौके पर दारुल उलूम के छात्रों में खासा उत्साह देखा गया. दारुल उलूम के छात्रों ने हाथों में तिरंगा लेकर जश्न ए आजादी के महापर्व को मनाया. इस दौरान उलेमा ने तलबा को मुल्क की आजादी में उलेमा के किरदार को बताते हुए उन्होंने कहा कि, मुल्क को आजाद कराने में देवबंदी उलेमाओं अहम योगदान रहा है.
इसे भी पढ़े-इटावा में सांसद रामशंकर कठेरिया ने 105 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया