उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: आजाद सेना ने स्वर्ण आयोग के गठन को लेकर दिया ज्ञापन - सहारनपुर में सवर्ण आयोग की मांग

सहारनपुर में आजाद सेना ने देवबंद सीओ रजनीश उपाध्याय को ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने सभी जातियों के लिए बने आयोगों की तरह स्वर्ण आयोग बनाने की मांग की है.

ज्ञापन सौंपते आजाद सेना के सदस्य.
ज्ञापन सौंपते आजाद सेना के सदस्य.

By

Published : Oct 3, 2020, 10:30 AM IST

सहारनपुर: नगर में ब्राह्मण समाज के लोगों की लगातार उपेक्षा के कारण आजाद सेना ने देवबंद सीओ रजनीश उपाध्याय को ज्ञापन दिया. जिसमें उन्होंने सभी जातियों के लिए बने आयोग की तरह सवर्ण आयोग बनाने की मांग की है.


सहारनपुर में आजाद सेना के प्रदेश अध्यक्ष रोहित कौशिक ने संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ देवबंद सीओ रजनीश उपाध्याय को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान रोहित कौशिक ने बताया कि ब्राह्मण समाज के लोगों की लगातार हत्या और उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ रही हैं. प्रदेश सरकार को पूर्व में भी अनेक संगठनों द्वारा कई बार अवगत कराया जा चुका है. मगर सरकार ने आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में बढ़ते अपराध और बहन-बेटियों के साथ हो रही हैवानियत से माता-पिता का दिल दहल रहा है. ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के साथ-साथ मुजरिमों को जल्द से जल्द फांसी दिए जाने का प्रावधान किया जाना आवश्यक है. साथ ही उन्होंने सभी जातियों के लिए बने आयोग की तरह सवर्ण आयोग के गठन की भी मांग की है. जिससे सवर्ण समाज के लोगों का उत्पीड़ित न हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details