सहारनपुर: एक ओर जहां उत्तर प्रदेश की योगी सरकार एंटी रोमियो और मिशन शक्ति अभियान चलाकर छात्रों एवं बहू -बेटियों की सुरक्षा के दावे कर रही है. वहीं, बेखौफ मनचले न सिर्फ बेटियों और छात्राओं की इज्जत से खिलवाड़ कर रहे हैं, बल्कि एंटी रोमियो अभियान को भी ठेंगा दिखा रहे हैं. ताजा मामला थाना देवबंद इलाके का है. जहां कॉलेज में हुए स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के लौट रही छात्रा को बाइक सवार युवकों ने उसके साथ छेड़छाड़ की. जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो युवकों ने उसे जबरन अगवा करने का प्रयास किया.
छात्रा के शोर मचाने पर आस-पास के लोग मौके पर पंहुचे और दोनों युवकों को दबोच लिया. ग्रामीणों ने आरोपी युवकों की पिटाई कर उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. युवती को अगवा करने की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पंहुची. ग्रामीणों ने दोनों आरोपी युवकों को पुलिस को सौंप कर सख्त कार्रवाई की मांग की है.
बता दें कि, जनपद मुजफ्फरनगर के चरथावल थाना इलाके की रहने वाली छात्रा देवबंद इलाके के एक इंटर कॉलेज में कक्षा 10 में पढ़ती है. सोमवार को छात्रा स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कॉलेज आई थी. स्वतंत्रता दिवस मनाकर जब वह वापस घर लौट रही थी, तो रणखंडी गांव के पास दो युवकों ने छात्रा को रोककर अश्लील हरकत करनी शुरू कर दी.