उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

चर्च की संपत्ति पर कब्जे का प्रयास, नगर पंचायत चेयरमैन ने गुर्गों के साथ ईसाई समाज के लोगों को दौड़ाया

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 17, 2023, 10:59 AM IST

सहारनपुर के बेहट इलाके में चर्च की संपत्ति (Saharanpur church property capture) पर कब्जे के प्रयास का मामला सामने आया है. पादरी ने थाने में तहरीर देकर मामले में आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है.

पीड़ित ने पुलिस ने कार्रवाई की गुहार लगाई है.
पीड़ित ने पुलिस ने कार्रवाई की गुहार लगाई है.

पीड़ित ने पुलिस ने कार्रवाई की गुहार लगाई है.

सहारनपुर :जिले के बेहट इलाके में चर्च की संपत्ति पर कब्जे का प्रयास किया जा रहा है. मामले में पादरी ने बेहट थाने में तहरीर दी है. पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाए हैं कि बेहट नगर पंचायत के चेयरमैन और उनके सहयोगियों ने चर्च में तोड़फोड़ की. दीवार भी तोड़ दी. विरोध करने पर ईसाई समाज के लोगों को दौड़ा लिया. किसी तरह भागकर उन्होंने अपनी जान बचाई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

उत्तर पश्चिम दिल्ली, बी 37/टीचर कॉलोनी पंचाली के रहने वाले चर्च ऑफ इंडिया के मेंबर बिशप दिनेश कुमार दिवाकर की ओर से दी गई तहरीर के अनुसार बेहट नगर पंचायत के चेयरमैन अब्दुल रहमान उर्फ शालू चर्च की संपत्ति पर कब्जा करना चाहते हैं. शनिवार को चेयरमैन अपने गुर्गों के साथ चर्च पर पहुंच गए. चर्च की दीवार तोड़ दी. गेट भी गिरा दिया. मामले की जानकारी होने पर ईसाई मिशनरी के लोग मौके पर पहुंच गए. विरोध करने पर चेयरमैन ने गुर्गों के साथ सभी को दौड़ा लिया. किसी तरह लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई. इससे पूर्व भी चेयरमैन ऐसी हरकतें कर चुके हैं. 23 जून को भी चेयरमैन, उनके पिता समेत छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बावजूद चर्च की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है.

दिनेश कुमार दिवाकर ने बताया कि चेयरमैन लगातार चर्च की जमीन आदि पर कब्जे का प्रयास कर रहे हैं. वह शिकायत दर्ज कराने के लिए बेहट थाने पहुंचे हैं. तहरीर देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की गई है. नगर पंचायत चेयरमैन अपने पद का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. चेयरमैन अब्दुल रहमान उर्फ शालू, उनके पिता एहसान कुरेशी, दिल्ली निवासी जमीरुलहक पुत्र गुलाम मसीह, सचिव मधुलिका जयस निवासी सहारनपुर, सुनील व रविंद्र निवासी जगाधरी, एलिक जन सिंह पुत्र जीवन सिंह सैंट थॉमस एनगलिक चर्च बाजोरिया रोड सहारनपुर व अन्य भूमाफिया मिशन बंगला के नाम पर दर्ज चर्च ऑफ इंडिया की संपत्ति को हड़पने की कोशिश कर रहे हैं. कब्रिस्तान को भी नुकसान पहुंचाया है. चर्च में प्रार्थना स्थल की दीवारों को तोड़ा गया है. परिसर में बने अन्य निर्माण भी ध्वस्त कर दिए गए हैं. एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि पूर्व में भी मामले में आरोपी चेयरमैन और उसके सहयोगियों पर मुकदमा दर्ज किया गया था. मामला फिर से संज्ञान में आया है. पुलिस जांच कर मामले में कार्रवाई करेगी.

यह भी पढ़ें :पति ने कुल्हाड़ी से पत्नी को काट डाला, 15 दिनों से दोनों में चल रहा था झगड़ा, वारदात के बाद आरोपी फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details