सहारनपुर: जिले में दुकान बढ़ाकर घर लौट रहे व्यापारी पर कुछ युवकों ने चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में व्यापारी बुरी तरह घायल हो गया. आनन-फानन में परिजनों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. घायल को गंभीर अवस्था के चलते हायर सेंटर रेफर किया गया.
- देवबन्द कोतवाली के कैलाशपुराम कॉलोनी निवासी विकास अग्रवाल मीना बाजार में रेडीमेड गारमेंट की दुकान करते हैं.
- मंगवलवार को रात्रि में वह अपनी दुकान बढ़ाकर घर लौट रहे थे.
- जैसे ही वे रेलवे रोड स्थित यूनियन बैंक के निकट पहुंचे, तो पहले से घात लगाए कुछ युवकों ने उन पर चाकुओं से हमला कर दिया.
- घायल अवस्था में विकास को छोड़कर फरार हो गए.
- परिजनों को सूचना मिलते ही उन्होंने आनन-फानन में घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
- जंहा से प्राथमिक उपचार के बाद घायल की गंभीर हालत के चलते उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.