सहारनपुर: अमेरिकी हमले में मारे गए आतंकी आसिम उमर का देवबंद से कनेक्शन होने की खबरों के बाद एटीएस की टीम ने देवबंद में डेरा डाल लिया है. शुक्रवार को एटीएस की टीम ने देवबंद में छापेमारी की. इस दौरान टीम ने न सिर्फ संदिग्ध लोगों के बारे में जानकारी जुटाई है, बल्कि कुछ अहम दस्तावेज भी जब्त किए.
सहारनपुर: एटीएस की देवबंद में छापेमारी, कई अहम दस्तावेज किए जब्त
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में शुक्रवार को एटीएस की टीम ने देवबंद में छापेमारी की. इस दौरान टीम ने न सिर्फ संदिग्ध लोगों के बारे में जानकारी जुटाई है, बल्कि कुछ अहम दस्तावेज भी जब्त किए हैं.
एटीएस की टीम को पिछले साल देवबंद में फर्जी पासपोर्ट मिले थे. इस साल पुलवामा हमले के कनेक्शन भी देवबंद में मिले थे. फर्जी पासपोर्ट के मामले में ईदगाह रोड से एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई थी. वहीं, पुलवामा हमले के कनेक्शन के चलते दारुल उलूम के पास सिराज कॉलोनी के पास एक हॉस्टल में रह रहे दो व्यक्तियों को भी यहीं से गिरफ्तार किया गया था.
यह भी पढ़ें: बलिया जिला अस्पताल में डायरिया का कहर, मरीजों का इलाज फर्श पर
अमेरिकी हमले में मारे गए अलकायदा प्रमुख आसिम उमर का देवबंद के दारुल उलूम में पढ़ाई किए जाने के कनेक्शन पर भी जांच की गई. हालांकि दारूल उलूम अलकायदा प्रमुख से अपना किसी भी तरह का संबंध होने से इनकार कर चुका है.